हालांकि ये आवेदन उसी लेडी सब इंस्पेक्टर के पिता गेंदालाल गौटिया जबलपुर निवासी ने दिया था। कि उनकी बेटी संजना गौटिया कटनी जिले में सब इंस्पेक्टर पद पर कार्यरत है लेकिन उसकी वेतन नही दी जा रही। आवेदन में वेतन दिलाये जाने व लापरवाही वर्तने वालो पर कर्यवाही करने की बात की गई है।
आरोपी महिला ने बताया कि 2017 में सब इंस्पेक्टर की परीक्षा दी थी जिसमे उसका सिलेक्शन नही हुआ था फिर भी अपने परिवार व मोहल्ले वालों को झूठ बोल दिया था कि उसका सिलेक्शन हो गया है जिसके बाद वह 2018 में सागर ट्रेनिग करने गई और वहां हॉस्टल में किराए का कमरा लेकर करीब 15 महीने रही। जबकि यहां पर कोई ट्रेनिग नहीं हुई। लेकिन वह अपने पिता से लगातार झूठ बोलती रही है। पिछले वर्ष अप्रैल महीने में उसने अपने पिता से कहा कि उसकी पोस्टिंग कटनी में हो गई। उसके द्वारा अपने पिता से रुपए भी ये कहकर मांगे गए कि उसे जब सैलरी मिलेगी तो वह वापस कर देगी। पुलिस ने बताया कि आरोपी महिला जबलपुर स्थित अपने घर से कटनी में ड्यूटी करने के लिए वर्दी पहनकर निकलती थी और रोज अपडाउन करती थी।
इस पूरी कार्रवाई में पुलिस अधीक्षक IPS मयंक अवस्थी के निर्देशन पर माधवगनर थाना प्रभारी संजय दुबे के मार्गदर्शन में की गई कार्रवाई में झिंझरी चौकी प्रभारी SI रश्मि सोनकर, प्रधान आरक्षक मनी, गंगाराम, राजेश व सायबर सेल की भूमिका रही।
0 टिप्पणियाँ