कटनी -: प्रदेश महासचिव अवधेश जायसवाल ने संचालन करते हुए बताया की आगामी जून माह मे वर्तमान महासभा का कार्यकाल समाप्त हो रहा था और आज के परिदृश्य मे अधिवेशन एंव चुनाव संभव नहीं है अत: वर्तमान कार्यकारिणी को आगामी छह माह के लिए बढ़ाया गया। साथ ही आवश्यक चर्चा कर एजेंडा बनाकर आगामी बैठक की जाए। लाइफ टाइम मेम्बरों की सूची बनाकर प्रेषित की जायेगी। मेम्बरशिप की राशि संगठन के खाते में डाली जायेगी। जिससे पहले हमारा मध्यप्रदेश मजबूत हो सभी एक हो।
गजेंद्र राय ने बताया की कटनी विधायक संदीप जायसवाल जी ने विधायक निधि से 9 लाख की राशि प्रदान की है हीरालाल पार्क के लिए जिसका जल्द निर्माण होगा। कलचुरि धर्मशाला कटनी में होली मिलन कार्यक्रम सम्पन हुआ जिसमे समाज के जिला अधिवक्ता संघ के तीन पदाधिकारियो का हुआ सम्मान और कोरोना काल मे घर पर रहे अपने परिवार का ध्यान देवे।
गजेंद्र राय राष्टीय युवा अध्यक्ष ने अवगत कराया की आगामी बैठक महासभा और युवाओ की जनरल मीटिंग होगी।
0 टिप्पणियाँ