Subscribe Us

Responsive Advertisement

कोरोना इलाज से संबंधित दवाइयों की कालाबाजारी की यहां करे शिकायत, पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी ने जारी किया टोलफ्री नम्बर ।

कटनी -: जैसे जैसे कोविड़ 19 मरीजो में इजाफा होता जा रहा है । वेसे ही इलाज के लिए लोग अस्पतालों की ओर जा रहे है वही इलाज के नाम पर लाखों रुपये खर्च कर भी लोग अपनो की जान नही बचा पा रहे । कई समाज सेवी संस्थायें लोगो की मदद के लिए सक्रिय भी है। तो वही कई इस बीमारी का फायदा उठाने के लिए कालाबाजारी पर उतारू है । और लोगो के मजबूरी का फायदा उठाते हुए दवाईओ को ओनेपोने दाम बेच रहे । जिसकी रोकथाम ले लिए आज पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी ने टोलफ्री नम्बर 7587633268 जारी है जिसमे जिले का कोई भी व्यक्ति जिसे कोई मेडिकल स्टोर या कोई भी व्यक्ति  ज्यादा दामो पर दवाइयां बेच रहा हो शिकायत कर सकते है।।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ