Subscribe Us

Responsive Advertisement

भाजपा विधायक जायसवाल ने अपनी सम्पूर्ण विधायक निधि कोरोना संक्रमित मरीजो पर व्यय करने, रेमडिसिविर इंजेक्शन की पारदर्शिता व् एम्बुलेंस वाहनों पर ऑक्सिजन सिलेंडर रखने की अनुमति देने कलेक्टर को लिखा पत्र,

कटनी -: लगतार सोशल मीडिया पर आम जनता द्वारा जनप्रतिनिधियों की शासकीय निधि पर सवाल खड़े किये जा रहे है। जिसके बाद तो जैसे विधायक निधि व व्यक्तिगत निधि की मानो बरसात ही शुरू हो गई हो। और पूरे प्रदेश में एक के बाद एक विधायको ने आपकी विधायक निधि की स्वीकृति के लिए अपने अपने जिलो के मुखियों को पत्र लिखकर अखबारों चैंनलों पर छाए हुए है। हालांकि ये शासकीय विधायक निधी की स्वीकृति कैसे ओर कब तक होगी ये किसी को नही पता।

इसी सिलसिले में आज जिले के मुड़वारा विधानसभा विधायक संदीप जायसवाल ने भी अपनी वर्ष 2021 /2022  की सम्पूर्ण विधायक निधि  कोविड 19 संक्रमण की रोकथाम के लिए व्यय करने कलेक्टर कटनी को पत्र लिखा है  वही विधायक जायसवाल ने जिले में रेमडिसिविर इंजेक्शन  की पारदर्शिता व् एम्बुलेंस वाहनों पर ऑक्सिजन सिलेंडर रखने की अनुमति देने पत्र लिखकर मांग की है 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ