Subscribe Us

Responsive Advertisement

जिले के नागरिकों से ई-संजीवनी सुविधा का लाभ लेने की अपील


कटनी (25 अप्रैल)- लॉकडाउन के चलते सामान्य लोगों को स्वास्थ्य सेवाएं लेने में कई दिक्कतों का सामना करना पड रहा है। इसलिये विश फाउण्डेशन के तकनीकी सहयोग से ई-संजीवनी ओपीडी प्रारंभ की गई है। जिसके माध्यम से लोगों को घर बैठे स्वास्थ्य सेवाएं चिकित्सीय परामर्श एवं उपचार ई-संजीवनी के माध्यम से उपलब्ध होंगी। जिले के नागरिकों से ई-संजीवनी सुविधा का लाभ लेने की अपील की है। https://esanjeevaniopd.in/Register वेबसाईट पर नागकि ऑनलाईन पंजीयन कर सकते हैं। इसके माध्यम से कोरोना के अलावा अन्य सभी बीमारियों के लिए डॉक्टर्स से परामर्श प्राप्त किया जा सकता है। साथ ही ई-प्रिस्क्रिप्शन भी उपलब्ध कराई जायेगी।

ई-संजीवनी ओपीडी सेवा के लिये मरीज को सर्वप्रथम www.esanjeevaniopd.in पर पेशेंट रजिस्टर पर अपने मोबाईल नंबर की सहायता से पंजीकृत कर ओटीपी प्राप्त करना होगा। ओटीपी इण्टर करने के पश्चात पेशेंट रजिस्टेशन एवं टोकन जनरेशन में नामपताआयु संबंधी जानकारी दर्ज करना होगी। यदि कोई रिपोर्ट/एक्स-रे आदि डाक्टर को बताना चाहते हैं तो उसे भी अपलोड करना होगा। यहॉ ओके करने के बाद आपको पंजीकृत मोबाईल नंबर पर टोकन प्राप्त होगाजो कि मरीज की वेटिंग लिस्ट को दर्शाता है।

एसएम एस के आधार पर प्राप्त टोकन नंबर के माध्यम से लाग-इन कर कतार में अपनी बारी का इंतजार करेंअपनी बारी आने पर कॉल नाउ विकल्प को चुने एवं चिकित्सक से संवाद प्रारंभ करें। संवाद पूर्ण होने के पश्चात आपको आवश्यकतानुसार दवा की पर्ची का ई-प्रिस्क्रिप्शन प्राप्त होगाजिसके आधार पर आप दवाई खरीद सकते हैं। आवश्यकता के आधार पर डॉक्टर मरीजों को अस्पताल हेतु रेफर करने की सलाह भी दे सकते हैं। इस प्रकार यह ई-संजीवनी ओपीडी की प्रक्रिया पूर्ण होगीऔर लोग घरों से ही स्वास्थ्य सेवाएं प्राप्त कर सकेंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ