Subscribe Us

Responsive Advertisement

कटनी में कोरोना से निपटने विधायक संजय पाठक की सक्रिय पहल,दिया कोविड केयर सेंटर खोलने का प्रस्ताव, दवा ऑक्सीजन के लिए भी पूरी मदद

कटनी-: वर्तमान में जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत इस पर नियंत्रण के हर संभव प्रयास जिला प्रशासन द्वारा किये जा रहे हैं। इसके साथ ही इस दौरान विभिन्न सामाजिक, राजनैतिक, स्वयंसेवी संस्थायें भी आगे आकर अपना सहयोग दे रहे हैं। इसी कड़ी में पूर्व मंत्री व वर्तमान विधायक विजयराघवगढ़ संजय सत्येन्द्र पाठक ने भी महामारी के खिलाफ जारी इस लड़ाई में हर संभव प्रयास करने सक्रिय पहल की है। जिसके तहत विधायक पाठक ने कलेक्टर प्रियंक मिश्रा को चार पत्र लिखे हैं। इन पत्रों में कोरोना काल में सहायता करने के लिए विभिन्न प्रस्ताव दिए गए हैं।

विजयराघवगढ़ विधायक संजय सत्येन्द्र पाठक ने कटनी जिले में कोरोना संक्रमण को परास्त करने के लिए सम्पूर्ण सहयोग देने का दृढ़ संकल्प लिया है। विधायक पाठक ने लोगों के लिये सुरक्षित और समुचित सुविधायुक्त कोविड केयर सेंटर स्थापित करने के लिए जिला कलेक्टर कटनी को पत्र लिखा है।

चार पत्रों में कोरोना के उपचार में उपयोगी आवश्यक सामग्री, आक्सीजन एवं अन्य दवायें प्रदान करने का प्रस्ताव पाठक द्वारा दिया गया है। साथ ही अपने गुरु पं देवप्रभाकर शास्त्री की प्रेरणा से निर्मित श्रीकृष्ण वृद्धा आश्रम को कोरोना के अस्थाई उपचार केंद्र बनाए जाने हेतु प्रस्ताव भी इसमें शामिल है। विधायक पाठक द्वारा अपने पारिवारिक संस्थान सायना इंटरनेशनल स्कूल कटनी में 300 बिस्तर का अस्थाई कोविड-19 उपचार केंद्र बनाए जाने का प्रस्ताव भी कलेक्टर को पत्र के माध्यम से भेजा गया है।

इसके साथ ही विधायक श्री पाठक ने अपनेे पिता स्व.पं सत्येन्द्र पाठक की स्मृति में जिला चिकित्सालय परिसर कटनी में सर्वसुविधायुक्त नवीन भवन, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र /बरही के लिये सर्वसुविधायुक्त भवन निर्मित कराये जाने हेतु जिला कलेक्टर को स्वीकृति हेतु प्रस्ताव भेजा है। विधायक पाठक द्वारा मानवसेवा के लिये किये जा रहे सार्थक प्रयासों से कोरोना महामारी के दौरान लोगों को बड़ी राहत मिलेगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ