Subscribe Us

Responsive Advertisement

कटनी सीमा के चारों प्रवेश मार्गो में आवश्यक व्यवस्थाओं हेतु अधिकारियों को सौंपे गये दायित्व

टनी :- कटनी जिले में विगत कुछ दिनों से लगातार कोरोना के बढ़ते संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट प्रियंक मिश्रा द्वारा दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 के अंतर्गत संपूर्ण कटनी जिले में आगामी आदेश तक प्रतिबंधात्मक आदेष जारी किये गए है।

जिसके दृष्टिगत निगमायुक्त सत्येन्द्र सिंह धाकरे द्वारा आदेशों के परिपालन में नगरपालिक निगमकटनी सीमा के चारो प्रवेश मार्गो झिंझरीचाका बायपास के पासजुहला बायपास के पास एवं इन्द्रानगर के पास कटनी मे पुलिस विभागराजस्व विभाग के साथ समन्वय स्थापित कर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने के लिये अधिकारियों को दायित्व सौंपते हुये आदेश जारी किया है। इस आदेश के तहत राकेश शर्माप्र. कार्यपालन यंत्री तथा अनिल जायसवालप्रभारी सहायक यंत्री के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में तीन शिफ्ट प्रातः 6 बजे से दोपहर 200 बजे तकदोपहर 200 बजे से रात्रि 800 बजे तक एवं रात्रि 800 बजे से प्रातः 6 बजे तक उपस्थित रहकर आवश्यक कार्यवाही करने तीन-तीन कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है।

नगर निगम सीमा प्रवेश द्वारो में आवश्यकतानुसार टेंटपंडालकुर्सीटेबिलमाईक आदि व्यवस्था का दायित्व राकेश शर्म प्र.कार्यपालन यंत्रीअनिल जायसवाल,प्र.सहायक यंत्री पारसनाथ प्रजापति सहा.ग्रेड-3, सभी स्थानों पर टेंकर के माध्यम से पेयजल व्यवस्था उपलब्ध कराने का दायित्व मृदुल श्रीवास्तवउपयंत्रीअभिषेक अरजरियाउद्यान पर्यवेक्षकसभी स्थानों की नियमित रूप से साफ- सफाईचूने की लाईनिंगसोषल डिस्टेंस के गोलेसैनेटाइजिंगफांगिंगकचरा उठवाने आदि सफाई कार्य व्यवस्था का दायित्व एम.एल.निगमप्र.स्वा.अधि. महेन्द्र सिंह परिहारप्र.स्वा.अधि.संजय कवडे स्वच्छता निरीक्षकतेजभान सिंहमो. नसीम खानप्र. स्वच्छता निरीक्षकआवश्यकतानुसार थर्मल स्केनरमास्कसेनेटाईजरपीपीई किट आदि आवष्यक व्यवस्था हेतु मृदुल श्रीवास्तवउपयंत्रीआदित्य मिश्रास्टोरकीपररामचरन रजकप्र. लिपिकसभी स्थानों पर आवश्यक प्रकाश व्यवस्था का दायित्व कु. मोना कारेराउपयंत्रीसुनील पाठकसहा.ग्रेड-3 को प्रदान किये जाकर सभी कर्मचारियों को अपनें पहचान पत्र के साथ कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु आवश्यक सावधानियों को अपनाते हुए दायित्वों का निर्वहन करनें हेतु आदेशित किया गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ