कटनी -: जिले के कोतवाली थाने में पदस्थ रही उपनिरीक्षक मंजू शर्मा को पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी ने महिला थाने का प्रभार सौपा है । मंजू शर्मा ने बताया कि उनकी पहली प्राथमिकता महिलाओ के साथ होने वाले अपराधों पर लगाम लगाना व हर पीड़िता को त्वरित सहायता मिले कोशिश रहेगी। हालांकि हालांकि जिले में महिलाओं उत्पीड़न संबधित अपराधों में बढ़ोत्तरी तो हुई है कहि न कही ये नवागत महिला थाना प्रभारी के लिए एक चुनौती पूर्ण ही होगा। जिले के चार और नवागत थाना प्रभारियों ने भी अपने अपने थाने का प्रभार संभाल लिया है ।
0 टिप्पणियाँ