Subscribe Us

Responsive Advertisement

जिम्मेदारी के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर रहे कोरोना योद्धा, मुस्तैदी से जुटे हुए सैनीटाईजेशन के कार्य मैं ।

कटनी - कोरोना संक्रमण के इस दौर में जहां सभी लोग अपने घरों में रहकर कोरोना की संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिये अपनी जिम्मेदारी निभा रहे हैं। वही हमारे कोरोना योद्धा फील्ड पर मुस्तैदी के साथ अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन कर रहे हैं। ताकि आमजन की सुरक्षा आपदा की इस घड़ी में वे कर सकें। एैसे ही एक कोरोना योद्धा हैं हमारे विवेक मोगरे। विवेक नगर निगम में कार्य करते हैं। इस दौरान उन्हें सैनीटाईजेशन के कार्य की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

            कोरोना इस बढ़ते संक्रमण में सैनीटाईजेशन का कार्य बहुत ही महत्वपूर्ण हो जाता है। एैसे में विवेक सक्रियता के साथ मुस्तैदी से अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन कर रहे हैं। इस समय वे माधवनगर क्षेत्र में अपने साथी वाहन चालक चंदन चौधरी के साथ सैनीटाईजेशन के काम में लगे हुये हैं।

            विवेक बताते हैं कि वे सुबह 9 बजे से लेकर शाम 7 बजे तक सैनीटाईजेशन का कार्य करते हैं। इस दौरान वे सड़कों पर यूं ही घूम रहे लोगों को भी घरों में रहने के लिये और कोरोना के समय में प्रशासन का सहयोग करने के लिये प्रेरित भी करते हैं। शहरवासियों के लिये अपना संदेश देते हुये विवेक ने कहा कि आपके लिये हम सड़कों पर हैं। अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन कर रहे हैं। आपके घरों और सार्वजनिक स्थानों का सैनीटाईजेशन कर रहे हैं। बस आपसे यह अपील है कि आप लोग भी संक्रमण की इस चैन को तोड़ने में सहयोग करें और अपने घरों में रहें। साथ ही मास्क का उपयोग करें और दो गज दूरी का पालन भी करें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ