Subscribe Us

Responsive Advertisement

मैं अपने परिवार के लिए कोरोना लेने आया हूँ आप भी देखे अनोखी सजा का वीडियो ।

कटनी :- पूरे कटनी जिले में लॉक डाउन घोषित किया गया है जिसका असर भी आज से ही देखने मिला हालांकि ग्रामीण अंचलों में कुछ लोग नियमो को तोड़ते भी दिखे जिस पर कटनी पुलिस सख्त नजर आई। ताजा मामला कुठला थाना क्षेत्र के बिलहरी चौकी का है जहां कुछ लोग बिना मास्क के गांव में घूम रहे थे जिस पर चौकी प्रभारी सेल्वराज पिल्लई ने पहले तो उन्हें समझाइश देकर उन्हें घर रवाना किया लेकिन क्षेत्र का भृमण कर लौटते में जब दोनों युवक घूमते दिखे तो चौकी प्रभारी ने दोनों को अनोखे तरीके से सजा दी....। दरअसल दोनो युवकों को कोरोना के कार्टून में उन्हें सेट कर फ़ोटो खिंची यही नही उनके हाथ मे एक तख़्ती रखवाई जिसमे स्लोगन लिखा हुआ है *मैं अपने परिवार के लिए कोरोना लेने आया हूँ* जिसके बाद प्रभारी ने उन्हें मास्क के साथ रवाना कर घर मे रहने की हिदायत दी।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ