कटनी - आज संकट प्रबंधन समूह की बैठक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित हुई। बैठक में जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुये आवश्यक दिशा-निर्देश भाजपा प्रदेशाध्यक्ष एवं सांसद वी.डी.शर्मा ने दिये। इस दौरान विधायक संदीप जासवाल, विधायक प्रणय पाण्डे, विधायक संजय पाठक,कलेक्टर प्रियंक मिश्रा और पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी उपस्थित रहे।
बैठक के प्रारंभ में कलेक्टर श्री मिश्रा ने कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम को लेकर जिले में किये जा रहे कार्यों की विस्तार से जानकारी उपस्थित जनप्रतिनिधियों को दी। उन्होने वर्तमान में जिले में कोरोना की स्थिति, जिला अस्पताल की स्थिति, ऑक्सीजन की उपलब्धता, रेमडेसिविर, ट्रैकिंग, माईक्रो कन्टेन्टमेन्ट जोन, कोविड केयर सेन्टर, वेक्सीनेशन, कोरोना जांच व्यवस्था के विषय में बताया। साथ ही जिले में स्वास्थ्य विभाग के अमले में बढ़ोतरी करने के लिये पद्पूर्ति हेतु जारी की गई ओपन विज्ञप्ति की जानकारी भी दी।

अस्थाई तौर पर पद्पूर्ति के लिये पैरामेडिकल कॉलेज से संपर्क करने के निर्देश भी सांसद श्री शर्मा ने दिये। उन्होने कहा कि कोविड केयर सेन्टर्स जो बने हैं, उनके अलावा अन्य सेन्टर्स की तैयारी के लिये भी व्यवस्थायें बनायें। वैकल्पिक व्यवस्था हमेंशा बनाकर रखें।
कोविड सैम्पलिंग का कार्य निजी पैथॉलॉजी सेन्टर के माध्यम से कराये जाने की बात भी बैठक में हुई। जिस पर सांसद श्री शर्मा ने शासन द्वारा निर्धारित दर पर निजी लैब के माध्यम से कोविड-19 सैम्पलिंग की व्यवस्था कराने की बात कही। उन्होने कहा कि प्रशासन यह सुनिश्चित करे कि अधिक दाम पर कोई भी व्यक्ति या संस्था कोविड सैम्पलिंग न करे, निर्धारित दर पर ही सैम्पलिंग का कार्य हो।
जिले में ऑक्सीजन और रेमडेसिविर की उपलब्धता का रिव्यू भी सांसद ने किया। उन्होने इस दिशा में व्यवस्थायें सुनिश्चित कराने की बात कही। विभिन्न प्रदेशों से वापस आ रहे अप्रवासी मजदूरों के लिये एक अलग प्लानिंग तैयार कर उसके अनुसार कार्य करने के निर्देश सांसद ने दिये। उन्होने कहा कि इस कार्य के लिये अलग सैटअप प्लान करें। उन्हें कहां उतारेंगे, कैसे ले जायेंगे, कहां रखेंगे, यह सभी व्यवस्थायें पहले से प्लान कर लें।
बैठक में उपस्थित विधायकगण द्वारा भी सुझाव दिये गये। जिन पर सुझावों के अनुसार कार्य करने के निर्देश सांसद श्री शर्मा ने प्रशासन को दिये। बैठक में पूर्व महापौर शशांक श्रीवास्तव, भाजपा जिला अध्यक्ष रामरतन पायल, पूर्व अध्यक्ष पीताम्बर टोपनानी, नगर निगम आयुक्त सतेन्द्र धाकरे, सीएमएचओ डॉ. प्रदीप मुढि़या, सिविल सर्जन डॉ. यशवंत वर्मा, एसडीएम बलबीर रमन, डिप्टी कलेक्टर नदीमा शीरी सहित संबंधित अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।
0 टिप्पणियाँ