Subscribe Us

Responsive Advertisement

पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी ने की ट्रैफिक वार्डन्स के कार्यो की सराहना, दिया प्रशस्ति पत्र ।

कटनी- शहर की यातायात व्यवस्था में यातायात पुलिस के साथ अपना महत्वपूर्ण योगदान देने वाले ट्रैफिक वार्डन्स का कटनी पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी ने प्रमाण पत्र देकर मनोबल बढ़ाया। 

बता दें कि शहर के पुलिस कप्तान मयंक अवस्थी द्वारा शहर की यातायात व्यवस्था पर विशेष रुचि दिखाते हुए शुरू से ही प्रयास किये जाते रहे है उनके इन्ही प्रयासों में से एक ट्रैफिक वार्डन्स है जो कड़ी धूप में भी यातायात पुलिस के साथ लगातार कार्य कर रहे है। एक और पूरे शहर में ट्रैफिक वार्डन्स के कार्यो की चर्चाएं आम हो चुकी है वही दूसरी और कटनी कलेक्टर ने भी ट्रैफिक वार्डन के कार्यो से प्रभावित होकर उनके कार्यो की सराहना कर चुके है। यातायात विभाग के वार्डन्स के अच्छे कार्यो को देखते हुए ही कटनी पुलिस अधीक्षक ने प्रशस्ति पत्र देकर वार्डन्स को सम्मानित किया। सम्मान पाने वाले वार्डन्स में स्म्रति तिवारी, अंकिता रैदास,सविता रैदास, विकास तिवारी, रोहित करियार, रामकृपाल चौधरी रहे। सम्मान कार्यक्रम के दौरान यातायात प्रभारी विनोद दुबे तथा पुलिस अधीक्षक कार्यालय के अधिकारी /कर्मचारी उपस्थित रहे।।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ