Subscribe Us

Responsive Advertisement

श्रम एवं खनिज साधन मंत्री क्राईसिस मैनेजमेन्ट ग्रुप की बैठक में हुये शामिल ,कोरोना का किया रिव्यू, कोरोना की टेस्टिंग बढ़ाने के दिये निर्देश

कटनी -: गुरुवार को जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय में जिलास्तरीय संकट प्रबंधन समूह की बैठक आयोजित हुई। कोविड-19 मॉनीटरिंग के लिये शासन द्वारा जिले के लिये नियुक्त किये गये प्रभारी एवं खनिज साधन व श्रम मंत्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह के द्वारा बैठक में जिले में कोविड-19 की स्थिति की समीक्षा विस्तार से की गई। इस दौरान उन्होने कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिये हर संभव प्रयास करने के निर्देश जिला प्रशासन को दिये। बैठक में विधायक मुड़वारा संदीप जायसवालकलेक्टर प्रियंक मिश्रा और पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी भी उपस्थित रहे।

            बैठक के प्रारंभ में कलेक्टर मिश्रा ने जिले में कोरोना की समरी रिपोर्ट मंत्री सिंह के सामने प्रस्तुत की। उन्होने होम आईसोलेशनदवाई किट वितरणरिकवर केसएक्टिव केसफीवर क्लीनिककॉन्ट्रेक्ट ट्रेसिंगसैम्पलिंग की व्यवस्थामाईक्रो कन्टेन्टमेन्ट जोनजिला अस्पताल में की गई व्यवस्था और मानव संसाधन को नियुक्त करने के लिये की जा रही कार्यवाही के साथ अन्य सभी बिन्दुओं की विस्तार से जानकारी दी।

            मंत्री सिंह ने जिला प्रशासन को वर्तमान परिदृश्य में विपदा की इस घड़ी में तत्परता के साथ कार्य करने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि जिले में कोविड-19 की रोकथाम के लिये हर संभव कार्य करें। किसी भी स्थिति में फण्ड की कोई कमी नहीं है। यदि आपको अतिरिक्त बजट की आवश्यकता होतो डीएमएफ फण्ड से भी आप कार्य करायेंउसकी स्वीकृति मैं आपको देता हूं। इसके साथ ही उन्होने टेस्टिंग बढ़ाने के निर्देश भी बैठक में दिये। श्री सिंह ने कहा कि हम अधिक टेस्टिंग करें।

            वेक्सीनेशन के कार्य का रिव्यू भी बैठक में मंत्री सिंह ने किया। उन्होने 1 मई से कोविड-19 वेक्सीनेशन के लिये जो नई व्यवस्था प्रारंभ हो रही हैउसके लिये कार्ययोजना बनाकर काम करने के निर्देश दिये।

            ग्रामीण क्षेत्रों में भी कोरोना की रोकथाम के लिये सार्थक प्रयास करने के निर्देश मंत्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह ने दिये। उन्होने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में जागरुकता की दिशा में भी कार्य करें। जिले में कोरोना कर्फ्यू का सख्ती से पालन करायें। शहरी क्षेत्र में प्रकरण अधिक निकल रहे हैंइसलिये किल कोरोना अभियान नगरीय स्तर पर चलायें।

            बैठक में कोविड केयर सेन्टर में भी समुचित व्यवस्था करने के निर्देश मंत्री सिंह ने दिये। उन्होने कहा कि ऑक्सीजन के बिना बैड बढ़ाने का कोई औचित्य नहीं है। जहां आप सुविधायें दे सकते हैंवहां कोविड केयर सेन्टर प्रारंभ करें। मैने छतरपुरपन्ना और कटनी जिले को पुरैना से फीड कराने का आग्रह मुख्यमंत्री से किया है। ऑक्सीजन की पूर्ति के लिये हर स्तर पर प्रयास हम कर रहे हैं।

            बैठक में विधायक जायसवाल ने भी अपने सुझाव दिये। उन्होने कहा कि हमें ऑक्सीजन सिलेण्डर्स की संख्या बढ़ानी होगी। ताकि सदैव हमारे पास वैकल्पिक व्यवस्था मौजूद रहे। साथ ही उन्होने अन्य सुझाव भी क्राईसिस मैनेजमेन्ट की बैठक में दिये।

            इस दौरान सीईओ जिला पंचायत जगदीश चन्द्र गोमेप्रभारी अपर कलेक्टर रोहित सिसोनियानगर निगम आयुक्त सतेन्द्र धाकरेसीएमएचओ डॉ. प्रदीप मुढि़यासिविल सर्जन डॉ. यशवंत वर्माएसडीएम बलबीर रमनडिप्टी कलेक्टर नदीमा शीरी सहित अन्य संबंधित अधिकारी भी मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ