Subscribe Us

Responsive Advertisement

यहां एंबुलेंस पर मरीज नही शराब ढोई जा रही थी। पुलिस ने पकड़ा तो पता चली ये वजह ।

महाराष्ट्र -: कोरोना वायरस की दूसरी लहर से पूरे देश में हाहाकार मचा हुआ है. फिलहाल सबसे ज्यादा संक्रमण के मामले महाराष्ट्र में सामने आ रहे हैं।  महाराष्ट्र के कई जिलों के हालात ये हैं कि यहां मरीजों को अस्पताल ले जाने के लिए एम्बुलेंस नहीं मिल रही है। तो वहीं दूसरी तरफ राज्य के शिरणी जिले में शराब तस्करों ने शराब की सप्लाई का अनोखा तरीखा खोज लिया है।शिरणी में कुछ शराब तस्कर एम्बुलेंस में शराब भरकर इसकी तस्करी कर रहे हैं। पुलिस ने इस गिरोह को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है. पुलिस का मानना है कि यह शराब की तस्करी एम्बुलेंस में इसलिए की जा रही थी ताकि कोई भी नाकेबंदी पर पुलिस वाले या कोई दूसरी एजेंसी इसे रोके नहीं और सब को लगे कि इस एम्बुलेंस में कोरोना मरीज को ले जाया जा रहा है। इसी का फायदा आरोपी ने उठाया और एम्बुलेंस में तकरीबन 23,000 हजार रुपये की शराब छुपा के रखी और एंबुलेंस में ही इसकी तस्करी एक जगह से दूसरी जगह पर ले जाने के लिए हो रही थी।इस पूरे मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार भी किया है। पुलिस अधिकारियों को शक है कि यह एक बड़ा गिरोह हो सकता है जो एम्बुलेंस के जरिए शराब की तस्करी एक शहर से दूसरे शहर करने में लगे हो। आपको बता दें कि महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के लगातार मामले बढ़ने के बाद महाराष्ट्र सरकार ने कोरोना नियमों को काफी ज्यादा कड़ा कर दिया है, जिसमें दुकानें अब सुबह 7:00 बजे से लेकर 11:00 बजे तक की खुलेगी। शराब की दुकानें बंद होने की वजह से और लोगों की शराब की मांग लगातार तेजी से बढ़ने के बाद तस्करों ने के नायाब तरीका चुना और एम्बुलेंस के जरिए शराब की तस्करी करना शुरू कर दी। जानकारी के लिए बता दें कि महाराष्ट्र में प्रतिदिन 60,हजार से ज्यादा कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं और सैकड़ों लोगों की हर रोज मौत हो रही है।।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ