कटनी :- कोरोना की दूसरी लहर के बढ़ते दुष्प्रभाव को देखते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री ने शासन के साथ-साथ समाज को एकजुट होकर लड़ने के लिए मैं कोरोना वालंटियर अभियान चलाया है। जिसे दृष्टिगत रखते हुए कटनी जिले में जिला कलेक्टर प्रियंक मिश्रा के दिशा निर्देशन में मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद की अगुवाई के साथ जिले की स्वयंसेवी संस्थाओं, व्यापारी संघ सामाजिक संगठन, धर्मगुरुओं, एनएसएस, एनसीसी, नेहरू युवा केंद्र आदि सभी की बैठक कर कार्य की आवश्यकता के अनुसार उन्हें जवाबदारी सौंपी है। साथ ही सभी से सहयोग का आह्वान किया गया है। सभी स्वैच्छिक संस्थाओं ने शासन के दिशा निर्देशन में रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, अस्पताल व टीकाकरण केंद्रों में आवश्यकता अनुसार अपनी सेवाएं देकर इस महामारी की रोकथाम हेतु अभियान को सार्थक बनाना शुरू किया है।
इसी श्रंखला में मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक तेजसिंह केशवाल और ब्लॉक समन्वयक बालमुकुंद मिश्र के विशेष समन्वय से परिषद से जुड़ी स्वैच्छिक नवांकुर संस्थाएं, प्रस्फुटन समितियां, सीएमसीएलडीपी छात्र, और मेंटर्स के साथ-साथ समस्त पंजीकृत वॉलिंटियर्स ने भी गांव गांव में लोगों को अपने कार्यों के माध्यम से जागरूक करने का बीड़ा उठाया है। ब्लॉक कटनी में जागरूकता की कड़ी में दीवार लेखन, मास्क वितरण, टीकाकरण केंद्र में सहयोग, घर-घर जाकर लोगों को टीका लगवाने हेतु प्रेरित करना और अनावश्यक घर से बाहर ना निकलने का आह्वान भी किया जा रहा है। इन सभी गतिविधियों के माध्यम से कोरोना की रोकथाम हेतु सघन अभियान वॉलिंटियर्स के द्वारा चलाया जा रहा है। ग्राम हिरवारा, भनपुरा नं 1, बरखेड़ा, देवरी हटाई, टेढ़ी, हरदुआ, घुघरा, केलवारा खुर्द, कटंगी कला, सरसवाही में परिषद से जुड़े वॉलिंटियर्स संतोष बर्मन, आशा बर्मन, शीतल चक्रवर्ती, बारेलाल चौधरी, अनिल गौतम, श्वेता दीक्षित, सतीश तिवारी, सचिन उपाध्याय, सिद्धार्थ समदरिया, हरीश झमनानी, भारती बर्मन, शिवांश मिश्रा और गोविंद यादव का विशेष रूप से योगदान है।
0 टिप्पणियाँ