Subscribe Us

Responsive Advertisement

कटनी -: न सोशल डिस्टेंसिंग न मास्क ,जिला अस्पताल में कलेक्टर के आदेशों की उड़ रही धज्जियाँ। SDM बलवीर रमन ने किया जिला अस्पताल का निरीक्षण ।

कटनी -: जिले में एक ओर जहाँ कोविड़ 19 के मरीजों के एक्टिव केसों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है जिसके मद्देनजर कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने सख्ती के साथ निपटने के आदेश दिए है परंतु अधीनस्थ सिर्फ दिखावी व कागजी कार्यवाही तक सीमित है इस बात का अंदाजा जिला अस्पताल से ही लगा लीजिये जहां कोविड़ 19 वैक्सीन लगवाने आये लोगो की भीड़ ही नही बल्कि दूरदराज से आये इलाज करवाने लोगो की भीड़ इस कदर बढ़ रही है लेकिन इनको न तो सोशल डिस्टेंसिंग व मास्क के लिए भी समझाई नही दी जा रही जिससे लोग एक दूसरे से चिपक चिपक कर लाइन में खड़े हुए है और तो और इसमें कई ऐसे जिन्होंने मास्क तक का उपयोग नही किया । अब अगर इस भीड़ में से किसी एक का भी कोविड़ 19 पॉजिटिव आया तो समझो एक साथ एक बड़ा कोरोना विस्पोट होगा शहर में । जिसकी वजह से आमजनता ही नही खुद प्रशासन भी परेशान हो जाएगा...

SDM बलवीर राम ने भी जिला अस्पताल का निरीक्षण दौरान जाना हाल , बताया कि अस्पताल परिषद में होमगार्ड के जवानो की तैनाती जल्द की जाएगी जिससे कोविड़ 19 के नियमों की अनदेखी न हो ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ