कटनी -: जिले के NkJ थाना क्षेत्र में युवती के साथ शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का मामला सामने आया है. थाना क्षेत्र में कॉलेज में एडमिशन करवा मौसी के घर रहने आई एक लड़की को रोशननगर निवासी सूरज पिता रामाधार गुप्ता ने छात्रा के एडमिशन सहित अनेक मामलों में सहयोग कर मेलजोल बढ़ा लिया और शादी का प्रलोभन देकर मैहर मंदिर जाकर सिंदूर लगाकर मंगलसूत्र पहनाकर इंदौर ले गया वहां उसके साथ अनेक बार अनैतिक सम्बद्ध बनाये और कहा कि घर पहुचकर परिवार के सामने हम शादी कर लेंगे और कटनी आने के बाद होटल में लेजाकर भी उक्त युवक ने लड़की के साथ शारीरिक संबंध बनाए। और वीडियो वायरल करने की धमकती देने लगा और छोड़कर कर भाग गया पीड़िता ने NKj थाना जाकर सूरज गुप्ता के खिलाफ FIR दर्ज करवाइए जिसके बाद 24 घण्टो में ही सूरज को खोजकर गिरफ्तार कर लिया।।
महेंद्र मिश्रा थाना प्रभारी ने बताया कि युवती से दुष्कर्म का मामला थाने आया था जिसमे मामला दर्ज का आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और न्यायलय पेश किया गया।
उक्त मामले में थाना प्रभारी उप.निरी . महेन्द्र कुमार मिश्रा , उपनिरी. प्रीति पाण्डेय , प्र. आर. 163 अरूण द्विवेदी , महिला आर. 677 वदना पथरिया एवं महिला आर. 486 पुष्पलता मिश्रा , प्र. आर कीअहम भूमिका रही ।
0 टिप्पणियाँ