Subscribe Us

Responsive Advertisement

लाखों रुपयों सहित ताश के पत्तो पर हार जीत पर दाव लगा रहे 10 जुआरी पकड़ाये , मुखबिर की सूचना पर थाना प्रभारी रजनीकांत दुबे ने की कार्यवाही

बालाघाट -: वर्तमान में कोविड -19 संक्रमण के दौरान सम्पूर्ण जिले में प्रभावी कोरोना कर्फ्यू में हो रही अवैध गतिविधियों की रोकथाम हेतु पुलिस अधीक्षक महोदय बालाघाट अभिषेक तिवारी  एवं अति . पुलिस अधीक्षक गौतम सोलंकी द्वारा जिले के समस्त थाना प्रभारियों को प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था, गतरात्रि 10.30 बजे लांजी एसडीओपी दुर्गेश आर्मो को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई थी कि ग्राम बिसोनी में कुछ लोग ताशपत्तो से जुआ खेल रहे है उपरोक्त सूचना पर प्रभावी कार्यवाही करने हेतु एसडीओपी लांजी द्वारा थाना प्रभारी लांजी रजनीकांत दुबे के नेतृत्व में एक टीम गठित कर मुखबिर के बताये स्थान पर टीम को रवाना किया गया, मौके पर थाना प्रभारी रजनीकांत सहित टीम ने दबिश दी जिस पर 10 आरोपियों सहित 69365 रुपये नगद व 6 मोटसाइकिल ,9 एंड्रॉएड मोबाइल कुल कीमत 5 लाख रूपये का मशरूम जप्त किया , सभी आरोपियों को धारा13 जुआ एक्ट  में गिरफ्तार किया गया। उक्त आरोपियों के विरुद्ध थाना लांजी में प्रतिबंधात्मक कार्यवाही प्रथक से की जा रही है।

 आरोपियों में ( 01 ) मनोज पिता रामलाल कुसले उम्र 33 साल निवासी बिसोनी ( 02 ) मोहन पिता प्रेमलाल कलपुरे उम्र 26 साल निवासी बिसोनी ( 03 ) भोजराम पिता प्रितम लाल कुचलाहे उम्र 30 साल निवासी दुल्हापुर ( 04 ) रामभरोस पिता ताराचंद कर्राहे उम्र 33 साल निवासी कटंगी ( 05 ) किरन पिता राधेश्याम ब्रम्हपुरे उम्र 23 साल  निवासी कटंगी ( 06 ) सोमलाल पिता देवचंद लाखे उम्र 25 साल निवासी कटंगी ( 07 ) नान्हू पिता नंदलाल अस्तने उम्र 28 साल निवासी कटंगी ( 08 ) रिषीकेश पिता शेषराम देवगडे उम्र 24 साल  निवासी कटगी ( 09 ) वैभव पिता सन्तोष बडगैय्या उम्र 25 साल निवासी कटंगी ( 10 ) रत्नेश पिता हरीकिशन मचगाहे उम् 26 साल निवासी बिसोनी पकडे गये ।

कार्यवाही में मुख्य थाना प्रभारी रजनीकांत दुबे , उप.निरी . राजकुमार सिंह ठाकुर , सहा . उप.निरी . लक्ष्मीचंद बाहेश्वर , प्र.आर. 63 महेश बिसेन , आर . 1205 नरेन्द्र सोनवे , आर . 1120 राघवेन्द्र ठाकुर , आर . 357 रामसिंह आहके , आर . 1114 सुजीत पाल , आर . 1233 सुनील वर्मा , आर . 255 देवहंस गुर्जर , आर . 1171 जितेन्द्र बाघाडे , आर . 1343 रागविरेन्द्र तेकाम , आर . 870 रविन्द्र राउत , आर . 1045 जगमोहन , आर . 400 धनेन्द्र टेम्भरे , आर . चालक 1512 अभिषेक मालवीय की भूमिका रही

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ