Subscribe Us

Responsive Advertisement

एन के जे पुलिस ने कोरोना कर्फ्यू का उल्लंघन करने वालो से बसूले 10200 रुपये,अनावश्यक घूमने वाले 18 व्यक्तियों को खुली जेल वाहन में बैठाया

कटनी -:
जहां एक ओर जिले कोरोना संक्रमण कम होने का नाम नही ले रहा वही लोग है कि किसी न किसी बहाने से बाहर घूमने का मौका नही छोड़ते । 

इस दरम्यान कलेक्टर कटनी ने भी आज कोरोना कर्फ्यू बढ़ाने का आदेश जारी कर दिया है। जिसके बाद आज फिर nkj थाना प्रभारी महेंद्र मिश्रा के द्वारा धार्मिक स्थलों में ,चौराहों में नोटिश चस्पा कर लोगो को हिदायत दी है कि कोई भी भीड़ इकट्ठी न करे व फालतू सड़को पर घूमने न निकलने वरना पुलिस द्वारा सख्ती के साथ कार्यवाही की जाएगी। 

थाना क्षेत्र के तिलक कॉलेज मोड़ के पास चेकपोस्ट पर अनावश्यक घूमने  82 लोगो से 10200 रुपये  जुर्माने का तौर पर बसूली गए हैं जिसमे 3 मोटर व्हीकल एक्ट के तरह व 77 बिनामास्क घूमने वालो से जुर्माना लिया गया है वही 18 लोगो को खुली जेल वाहन में बैठाया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ