Subscribe Us

Responsive Advertisement

सपनों को लगे पंख , जिले की 16 युवतियो ने नौकरी हेतु हैदराबाद के लिये भरी उड़ान

कटनी -: मध्यप्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन कटनी द्वारा निरंतर रूप से ग्रामीण बेरोजगार युवक एवं युवतियों को रोजगार एवं स्वरोजगार उपलब्ध कराये जाने हेतु स्वरोजगार प्रशिक्षण, प्रशिक्षण एवं नियोजन तथा रोजगार मेलों का आयोजन निरंतर रूप से किया जा रहा हैं। इसी कडी में मिशन द्वारा संचालित दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना द्वारा ग्रामो के स्वसहायता समूह से जुड़े परिवारो के बेरोजगार युवक युवतियो को रोजगार उपलब्ध कराये जाने का प्रयास किया जा रहा हैं।   

                   जगदीश चंद्र गोमे मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत कटनी के मार्गदर्शन एवं जिला परियोजना प्रबंधक एनआरएलएम शबाना बेगम के नेतृत्व मे विगत दिनों डीडीयू-जीकेवाई संस्था भोपाल से प्रशिक्षण पूर्ण कर चुकी जिले की 16 युवतियो को हवाई जहाज के माध्यम से मिशन सहयोग एवं प्रशिक्षण संस्था के व्यय पर कोविड 19 की सुरक्षा के साथ स्नाएडार इलेक्ट्रिक प्राइवेट लिमिटेड हैदराबाद मे 13000/- रूपये प्रतिमाह के मानदेय पर नियोजित कराया गया है।

      उल्लेखनीय है कि पूर्व में भी जिले से कुल 366 युवतियो को क्वेशक्रॉप लिमिटेड भोपाल के माध्यम से रिटेलवेयरहाउस पेकरइलेक्ट्रिीशियनआदि ट्रेडो मे प्रशिक्षण प्रदाय किये जाने हेतु भेजा गया था। ट्रेडो के प्रशिक्षण के साथ साथ कम्प्यूटरइंग्लिश एवं व्यक्तित्व विकास का प्रशिक्षण प्राप्त कर चुकी 115 युवतियो को पूर्व मे एवेन्यू सुपर मार्केट तेलगांनाएनबीसी बड़ोदरारेडिएन्ट एप्लाएन्स तेलंगानाहाईलेक्स गुजरात मे सफलतापूर्वक नियोजित कराया जा चुका है।

      इस क्रम में कमलाकर मिश्राजिला प्रबंधक कौशल उन्नयन एवं रोजगार द्वारा बताया गया कि जिले के विकासखण्ड विजयराघवगढ से  अंजना पटेल, कीर्ती चौधरी, प्रिया पटेल, रूकमणी गौरा सिंह हेमा सिंह रेनू सिंह रोशनी संतो, सुनीता बर्मन तथा विकासखण्ड बहोरीबंद से  ज्योति पटेल, प्रभा राजपाल, रोशनी सिंह एवं विकासखण्ड ढीमरखेडा से मनीषा, अनीता एवं विनीता द्वारा 15 मई 2021 को भोपाल के राजा भोज हवाईअडडे से हैदराबाद वायुयान से नौकरी करने पहुंची ।

      सीईओ जिला पंचायत जगदीश चन्द्र गोमे ने बताया कि एनआरएलएम एवं डीडीयू-जीकेवाई के सहयोग से 16 बच्चियों को 06 माह के प्रशिक्षण उपरांत रोजगार हेतु प्लेसमेंट कराते हुये वायुयान द्वारा भोपाल से हैदराबाद भेजा गया है। यह जिले के लिये गौरवपूर्ण है। उन्होने इनके उज्जवल भविष्य की कामना है।

      वहीं डीपीएम एनआरएलएम शबाना बेगमन ने कहा कि जिले के ग्रामीण अंचलों की 16 युवतियों को प्रशिक्षण उपरांत भोपाल से वायुयान द्वारा स्नाएडार इलेक्ट्रिक प्राइवेट लिमिटेड हैदराबाद में नियोजित कराया गया है। यह वास्तव में युवतियों के सपनों की उडान है।

      विजयराघवगढ़ के जमुआनीकला गांव की रहने वाली हेमा और ढीमरखेड़ा क्षेत्र के गांव परसेल की मनीषा ने अपनी सफलता का श्रेय शासन के प्रोजेक्ट को दिया है। उन्होने कहा कि एनआरएलएम ने मेरी अपेक्षाओं को समझा और आज मुझे उस मुकाम पर पहुचायाजहॉ मै अपने परिवार की मदद कर सकती हॅू। आज सही मायनों में मैं अपने पैरों में खडी हुई है। हवाई जहाज से यात्रा मेरे लिये सुखद थी। मैने कभी सोचा ना था कि एैसा समय भी आयेगा। मै एनआरएलएम एवं भोपाल सेंटर के सभी सरमैडम लोगो को बहुत-बहुत धन्यवाद देती हॅू।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ