Subscribe Us

Responsive Advertisement

18 से 44 आयुवर्ग के लिये प्रारंभ हुआ कोविड-19 वेक्सीनेशन पहले दिन युवाओं में दिखा खासा उत्साह

कटनी -: जिले में 5 मई से 18 वर्ष आयु से 44 वर्ष उम्र के व्यक्तियों का टीकाकरण प्रारंभ हो गया है। जिसे लेकर पहले दिन ही युवाओं में खासा उत्साह नजर आया। निर्धारित लक्ष्य के अनुरुप कोविन पोर्टल या आरोग्य सेतु एप के माध्यम से अपने वेक्सीनेशन के लिये रजिस्ट्रेशन करने वाले नागरिक टीकाकरण केन्द्र पर पहुंचे और वेक्सीन का अपना पहला डोज लगवाया।

            उल्लेखनीय है कि पहले दिन के लिये 100 डोज अलग से निर्धारित किया गया था। जिसका वेक्सीनेशन पुरानी कचहरी परिसर में हुआ। कोविड-19 का टीका लगवाने वेक्सीनेशन सेंटर पहंुंचे माधवनगर निवासी मन्नत ने कहा कि मैं लंबे समय से वेक्सीनेशन के लिये अपने एज ग्रुप को प्रारंभ होने का इंतजार कर रही थी। जैसे मुझे जानकारी लगीमैने कोविन पोर्टल के माध्यम से रजिस्ट्रेशन कराया। इसकी प्रोसेस बहुत ही स्मूथ और इजी है। यह इंजेक्शन सेफ भी है। उन्होने यह अपील भी की कि सभी वेक्सीनेशन करायें और कोरोना को हरायें।

6 मई को भी 18 से अधिक आयु वर्ग लोगों के लिये वेक्सीनेशन पुरानी कचहरी परिसर में आयोजित होगा। इसके लिये सभी स्लॉट बुक हो चुके हैं। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. समीर सिंघई ने कहा कि जिन लोगों ने 6 मई के लिये अपने स्लॉट ऑनलाईन बुक किये हैंकृपया वे सभी अपने निर्धारित समय में वेक्सीनेशन के लिये टीकाकरण केन्द्र पर जरुर पहुंचे और वेक्सीन लगवायें। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ