Subscribe Us

Responsive Advertisement

मुख्यमंत्री कोविड-19 बाल कल्याण योजना के तहत 3 बच्चे हुये लाभान्वित , कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में योजना के तहत सांसद शर्मा ने किया राशि का वितरण

कटनी - कोरोना काल में जिन बच्चों ने अपने माता-पिता को खोया है, उनके लिये मध्यप्रदेश शासन हर संभव सहयोग प्रदान कर रहा है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एैसे बच्चों को संरक्षण देने उन्हें शिक्षा देने, आर्थिक संबल देने के लिये मुख्यमंत्री कोविड-19 बाल कल्याण योजना प्रारंभ की है। जिले में इसकी शुरुआत रविवार को भाजपा प्रदेशाध्यक्ष एवं सांसद वी.डी. शर्मा ने की।

            सांसद श्री शर्मा ने जिला कलेक्ट्रेट में मुख्यमंत्री कोविड-19 बाल कल्याण योजना के तहत तीन बच्चों को मई माह की आर्थिक सहायता राशि का चैक वितरित किया। इस दौरान कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने बताया कि जिले में 9 बच्चे अब तक इस योजना के तहत चिन्हित किये गये हैं। 6 बच्चों के जॉईन्ट अकाउंट उनके संरक्षकों के साथ थेजिन्हे सीधे शासन स्तर से प्रतिमाह 5 हजार रुपये की सहायता राशि उपलब्ध कराई जायेगी।

            जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग नयन सिंह ने बताया कि साहिद चौधरीअर्चित जैन और अर्पित जैन यह तीन बच्चे एैसे थे जिनके अपने संरक्षक के साथ जॉईन्ट अकाउन्ट नही खुले थेजिन्हें इस माह की आर्थिक सहयोग राशि के रुप में अटल बाल आश्रय योजना में प्राप्त जनसहयोग राशि से 5-5 हजार रुपये के चैक सांसद श्री शर्मा द्वारा वितरित किये गये हैं। इन बच्चों के बैंक अकाउन्ट खोलकर शीघ्र ही उन्हें पोर्टल से लिंकअप कराया जायेगाजिससे प्रतिमाह उन्हें आर्थिक सहायता सीधे अकाउन्ट में प्राप्त हो सकेगी।

            मुख्यमंत्री कोविड-19 बाल कल्याण योजना के तहत कोरोना की इस भयावह बीमारी में जिन बच्चों से उनके माता-पिता छीने हैंउन्हें प्रतिमाह 5 हजार रुपये की आर्थिक सहायताग्रेजुएशन तक उनकी शिक्षा और खाद्यान्न की व्यवस्था सरकार के द्वारा की जायेगी।

इस दौरान विधायक संजय सत्येन्द्र पाठकविधायक संदीप जायसवालविधायक प्रणय प्रभात पाण्डेयपुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थीभाजपा जिला अध्यक्ष रामरतन पायलजिला पंचायत उपाध्यक्ष अशोक विश्वकर्मापूर्व महापौर शशांक श्रीवास्तवपूर्व जिला अध्यक्ष पीताम्बर टोपनानीसीईओ जिला पंचायत जगदीश चन्द्र गोमेएएसपी संदीप मिश्रानगर निगम आयुक्त सतेन्द्र धाकरे सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ