कटनी -: वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के प्रति जागरूकता एवं बचाव हेतु प्रशासन सहित कटनी के विभिन्न समाजसेवी संगठनों द्वारा नागरिकों की सुरक्षा हेतु विभिन्न प्रयास किये जा रहे हैं।
विगत दिनों अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्र नेता अजय वीरभद्र माली द्वारा कटनी की विभिन्न गलियों में सेनेटाइजर का छिड़काव और लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक किया जा रहा है।।
अजय वीरभद्र माली ने बताया कि ABVP स्टूडेंट फ़ॉर सेवा के माध्यम से अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओ द्वारा कोरोना संकट में जरूरतमंदों की मदद के लिए हरसंभव प्रयास किये जा रहे हैं।
माली ने कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए शासन द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन करें, अनावश्यक रूप से घरों से बाहर ना निकलें, मास्क अवश्य लगाएं एवं दो गज की दूरी अवश्य रखें।
0 टिप्पणियाँ