Subscribe Us

Responsive Advertisement

प्लास्टिक से भरी 2 मंजिला इमारत में लगी आग, फायर ब्रिगेड की 6 गाड़ियों के पानी डालने के बाद भी अनियंत्रित आग।

कटनी - कोतवाली थाना क्षेत्र के सावरकर वार्ड स्थित आनंद प्लास्टिक के गोदाम में तड़के सुबह आग लग गई। जिसकी जानकारी मिलते ही मौके पर दमकल की 2 गाड़ियों के साथ कोतवाली पुलिस समेत अन्य पुलिस बल पहुंच गया। हालांकि अभी आग लगने का कारण अज्ञात बताया गया। गोदाम में लगी आग का भयवाह रूप देख घटना स्थल पर पहुंचे गोदाम संचालक अनिल केवलानी के मित्र रमेश बाधवानी ने बताया कि सुबह 5 बजे जब गोदाम देखने पहुंचे तो आग लगी मिली जिसके बाद फायर ब्रिगेड और पुलिस को जानकारी दी गई। अभी तक कितने का नुकसान हुआ इनका आंकलन नही है वही आग और फैल रही है। आपको बता दे सुबह 6 बजे से अब तक फायर बिग्रेड की 6 गाड़ियां समेत नगर निगम के 2 पानी का टैंकर लगे आग बुझाने में लगे हुए थे बावजूद इसके आग स्थिति अब तक नियंत्रण के बाहर है। जिसके चलते आस-पास के गोदाम को खाली कराने के साथ ही बिजली को बंद करा दिया गया है। एएसपी संदीप मिश्रा ने बताया अनिल केवलानी की आनंद प्लास्टिक की दुकान में आग लगने की जानकारी मिलते ही फायर बिग्रेड के साथ मौके पर पहुंच रेस्क्यू कर रहे है आग पर काबू पाने के लिए ओर गाड़िया बुलवाई जा रही है.। आग लगने की जानकारी मिलते ही पूरे क्षेत्र के लोगो का जमघट लग गया। चूंकि 2 मंजिला इमारत में घंटो पहले से लगी आग से पूरी बिल्डिंग जर्जर हो गई, सामने ट्रांसफार्मर व बगल में बिजली विभाग के खंभे को देखते हुए किसी अनहोनी के डर से पुलिस ने भीड़ का हटाई है। फिलहाल अब देखना ये होगा आग पर विभाग कब तक काबू पाया जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ