कटनी -: बहोरीबंद विधायक प्रणय प्रभात पाण्डेय ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बहोरीबंद में स्वास्थ्य सुविधाओं को बढ़ाने की दिशा में कदम बढ़ाया है। विधायक ने स्वयं के व्यय से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बहोरीबंद में 20 बिस्तरों के लिये एक हॉल के निर्माण कराकर शासन को समर्पित करने का संकल्प लिया है। इस संबंध में विधायक श्री पाण्डेय ने कलेक्टर प्रियंक मिश्रा को पत्र भी लिखा है।
कलेक्टर प्रियंक मिश्रा को लिखे गये पत्र में विधायक पाण्डेय ने कहा है कि ‘‘मेरे पूज्य पिता स्वर्गीय प्रभात पाण्डेय जी की स्मृति में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बहोरीबंद में स्वयं के व्यय पर बीस बिस्तरों की क्षमता वाला एक हॉल बनाकर शासन को अर्पित करने का संकल्प लिया है। यह निर्माण कार्य अतिशीघ्र करना है, इस हेतु उचित कार्यवाही एवं दिशा-निर्देश हेतु पत्र प्रेषित है।’’
1 टिप्पणियाँ
Great work 👌
जवाब देंहटाएं