कटनी -: ताउते तूफान के कारण प्रदेश के साथ जिले में हो रही असामयिक वर्षा के कारण गेहॅू खरीदी का कार्य 23 मई तक स्थगित कर दिया गया है। इस संबंध में प्रदेश के खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपाोक्तासंरक्षण विभाग द्वारा निर्देश जारी कर दिये गये हैं।
जिला खाद्य एवं आपूर्ति अधिकारी पी.के. श्रीवास्तव ने इस संबंध में जिले के कृषक भाईयों से अपील है कि वह अभी अपना गेहॅू 23 मई तक उपार्जन केन्द्रों में नहीं लायें, अन्यथा असामायिक बारिश के कारण गेहॅू खराब होने की पूर्ण संभावना है। अभी अपना गेहॅू स्वंय के पास सुरक्षित रखें। मौसम अनुकूल होने पर 24 मई से खरीदी कार्य यथावत प्रारंभ किया जायेगा।
जिन कृषकों की एसएमएस की वैधता समाप्त हो रही है, या हो गई है, उन कृषकों को दोबारा एसएमएस भेजे जायेंगे। उपज विक्रय करने से शेष रह गए कृषकों की उपज खरीदी जाएगी एवं आवश्यकता अनुसार खरीदी अवधि भी बढ़ाई जायेगी।
साथ ही खरीदी प्रभारियों को भी निर्देशित किया गया है कि 23 मई तक कोई नई आवक केंद्र में ना लें। केन्द्र में रखे हुये अनाज को सुरक्षित रखने का हरसंभव प्रयास करें, अगर उनकी लापरवाही के कारण केन्द्र में रखा हुआ गेहॅू खराब होता है, तो स्वंय जिम्मेदार होंगे एवं कार्यवाही के भागीदार होंगे। केन्द्र प्रभारी, ऑपरेटर, प्रशासक इसके लिये उत्तरदायी होंगे। खाद्य, राजस्व एवं सहकारिता विभाग का अमला इस बात के लिये निगरानी रखेंगे।
0 टिप्पणियाँ