Subscribe Us

Responsive Advertisement

कोरोना संक्रमण काल में मुस्तैदी से काम में जुटा एनकेजे थाने का अमल , बिना मास्क घूमने वाले 3230 लोगों पर की कार्यवाही ,मिशन संबल के तहत 1200 परिवारों को उपलब्ध कराया राशन

कटनी -: कोरोना संक्रमण काल में बचाव और रोकथाम के लिये शासन-प्रशासन द्वारा सतत् रुप से कार्य किये जा रहे हैं। जिले में जनस्वास्थ्य की दिशा में चिकित्सीय संसाधनों को बढ़ाया जा रहा है। हमारे लोकसेवक चौबीसों घंटे किसी ना किसी रुप में अपनी सेवायें दे रहे हैं। कोरोना विपदा का यह समय विकट है। लेकिन हमारे लोक सेवकों का हौसला उससे बड़ा है। बुलंद हौसलों के साथ एैसी ही जिम्मेदारी एनकेजे थाने के अमले के द्वारा निभाई जा रही है।

जिले में 31 मई की प्रातः 6 बजे तक के लिये कोरोना कर्फ्यू बढ़ा दिया गया है। कोरोना संक्रमण को रोकने की दिशा में कोरोना कर्फ्यू का सख्ती से पालन होयह अत्यंत आवश्यक है। इसके लिये पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी ने भी पूरे पुलिस महकमे को कड़ाई से पालन कराने के निर्देश दिये हैं। जिसे लेकर एनकेजे थाने द्वारा मुस्तैदी से काम किया जा रहा है। थाना प्रभारी महेन्द्र मिश्रा ने बताया कि सूचनाओं का संप्रेषण तेजी से हो सकेइसके लिये हमने कोरोना समाधान ग्रुप बनाया है। जिसमें थाना क्षेत्र के सरपंचसचिवकोटवार एवं गणमान्य नागरिकों को जोड़ा गया है। किसी व्यक्ति के कोरोना से संक्रमित होने या अन्य कोई परेशानी होने पर सूचना प्राप्त होते ही थाने द्वारा हर संभव मदद की जा रही है।

कोरोना कर्फ्यू का कड़ाई से पालन कराते हुये अब तक एनकेजे थाने द्वारा 3230 लोगों पर चालानी कार्यवाही की गई है। इसी तरह बिना कारण घूमने वाले 204 लोगों के विरुद्ध मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्यवाही भी की गई है। इसके साथ ही धारा 188 के तहत नियमों का उल्लंघन करने वाले 51 व्यापारियों के विरुद्ध प्रकरण दर्ज किया गया है।

जनसहयोग की दिशा में भी एनकेजे थाने ने मिसाल कायम की है। लॉकडाउन के दौरान गरीब बस्तियों में जाकर जनसहयोग से 500 लोगों को मास्क का वितरण किया गया। बच्चों और महिलाओं को विटामिन सी की दवाओं का भी वितरण किया गया।

      पुलिस अधीक्षक अवस्थी के निर्देशन में जिला पुलिस द्वारा प्रारंभ किये गये मिशन संबल के तहत 16 मई से अब तक गरीब एवं जरुरतमंद लगभग 1200 परिवारों को जनसहयोग से राशन का वितरण भी एनकेजे थाने की टीम ने किया है।

      कोरोना की इस संक्रामक बीमारी से थाने के जवानों को भी सुरक्षित रखने की दिशा में भी प्रयास किये गये हैं। टीम को मास्कफेसशील्ड एवं सैनीटाईजर का वितरण किया गया। थाने की टीम के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुये भाप लेने की अस्थाई व्यवस्था भी थाने में बनाई गई।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ