कटनी-: एसपी के सख्त तेवर अब दिखने लगे वो न सिर्फ अपराधियों पर नकेल कस रहे हैं बल्कि अपने विभाग हर उस लापरवाह अधिकारी-कर्मचारियों पर कार्यवाही कर रहे है जो पुलिस की छवि धूमिल कर रहा है ऐसा ही कुछ मामला कल सामने आया जब एसपी मयंक अवस्थी ने एक एएसआई व हेड कांस्टेबल को निलंबित करने की कार्यवाही की तो कुठला टीआई विपिन सिंह पर विभागीय जांच बैठा दी। दरअसल मामला कुठला थाना क्षेत्र के बड़ेरा मोड़ का है जहां 20 मई की रात एक वाहनों को सजावट करने वाली दुकान में तकवरी करने गए शुभम साहू को रात 11 बजे नकाबपोश एक शख्स ने गुटखा खरीदने के लिए पूछा जिस पर शुभम द्वारा गुटखा न होना बताया गया। युवक को अकेला देख कट्टे की नोक पर उसके 3 अन्य साथी दुकान में घुसकर दुकान संचालक शुभम के साथ मारपीट कर साढ़े 9 हजार नगद, 2 होम थिएटर समेत पीड़ित का मोबाइल छीनकर उसे दुकान में ही बंदकर चले गए। जिसके बाद पीड़ित द्वारा कुठला थाने पर एफआईआर कराने पहुंचा तो न ही उसकी एफआईआर दर्ज हुई न ही लिखित शिकायत की पावती दी गई। घटना के 2 दिन बाद जब पूरे मामले की जानकारी एसपी मयंक अवस्थी को लगी तो टीआई को तुरंत एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए और इस लापरवाही के लिए कुठला में पदस्थ एएसआई व हैंड कॉन्स्टेबल को निलंबित कर दिया। तो वही टीआई विपिन सिंह पर विभागीय जांच शुरू करवा दी। हालांकि कटनी में ये कोई पहला मामला नही जहां मामले को दबाने के लिए पीड़ित को भगा दे या उनकी न सुने, लेकिन एसपी मयंक अवस्थी के इस कार्यवाही से पूरे महकमें में हड़कंप मच गया तो पुलिस विभाग मुस्तैद हो गया।
0 टिप्पणियाँ