कटनी -: जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण और कोविड-19 से बचाव के लिये विभिन्न प्रयास जिला प्रशासन द्वारा किये जा रहे हैं। इसी के तहत कोविड संबंधी चिकित्सीय परामर्श एवं अन्य सहायता उपलब्ध कराने अब ‘‘कोरोना वन’’ हेल्पलाईन सेन्टर कलेक्टर प्रियंक मिश्रा के निर्देशन में प्रारंभ किया गया है। ‘‘कोरोना वन’’ हेल्पलाईन सेन्टर के फोन नंबर 07622-220070 या 07622-220072 पर नागरिक कॉल करके कोविड से संबंधित जानकारी, परामर्श व सहायता प्राप्त कर सकते हैं। यहां पर डाक्टर्स के द्वारा कॉल करने वालों का आवश्यक परामर्श दिया जायेगा।
शनिवार को कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने ‘‘कोरोना वन’’ हेल्पलाईन सेंटर का विजिट कर वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। जहां पर उन्होने हेल्पलाईन पर की जा रही गतिविधियों की जानकारी मौजूद स्टाफ से ली। साथ ही आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिये। उन्होने कहा कि आप सभी सचिवों, जीआरएस और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के नंबर भी रखें। आने वाले प्रत्येक कॉल का रिप्लाई करें। हर जानकारी जो हमारे पास मुहैया है और उनके लिये जरुरी है, वह उपलब्ध करायें।
सहायक कलेक्टर अंजलि रमेश ने इस संबंध में जानकारी देते हुये बताया कि यह हेल्पलाईन सेन्टर प्रतिदिन प्रातः 10 बजे से सांय 6 बजे तक संचालित होगा। इस हेल्पलाईन के माध्यम से फोन पर स्वास्थ्य परामर्श की सेवायें उपलब्ध कराई जायेंगी। वहीं कोविड-19 के लक्षणों की जानकारी, कोरोना जांच, कोरोना संक्रमित होने पर स्वास्थ्य परामर्श एवं फॉलोअप से संबंधित सलाह व सहायता उपलबध कराई जायेंगी। इसके साथ ही संक्रमित के संपर्क में आने पर पर बचाव व उपचार, होम आईसोलेशन, अस्पताल में भर्ती होने व बैड संबंधी सलाह भी उपलब्ध कराई जायेगी। इस हेल्पडेस्क के माध्यम से टेलीमेडिसिन से चिकित्सीय परामर्श भी उपलब्ध कराया जायेगा।
1 टिप्पणियाँ
Great working 👍
जवाब देंहटाएं