Subscribe Us

Responsive Advertisement

शराब छोड़कर भागे युवक व शराब दुकान के गद्दीदार पर हुई एफ आई आर, पत्रकार को धमकी मामले में क्या ??

कटनी -:
कुछ दिन पूर्व कुठला थाना की बस स्टैंड चौकी क्षेत्र में अवैध शराब को लेकर पुलिस को सूचना दी गई थी। जिसके बाद मौके पर पहुँची पुलिस को शराब तो मिली पर मौके पर कोई आरोपी नही मिला, जिसके बाद पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ अपराध क्र.295/21 धारा 34(1) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। 
जांच के दौरान मुखबिर की सूचना से पता चला कि अजय पिता स्व.नरेंद्र कुशवाहा 26 वर्ष रचना नगर निवासी जो कि सब्जी बेचने का काम करता है। ने लगभग डेढ़ माह पूर्व घर मे शादी कार्यक्रम होने के कारण बस स्टैंड शराब दुकान के मैनेजर (गद्दीदार) विजेंद्र तिवारी से शराब खरीदा था। लेकिन लॉक डाउन के चलते शादी केंसिल हो गई जिसके घर मे रखी शराब को अपने दोस्तों को देने गया था जिस बीच पुलिस को देख वही छोड़कर भाग गया। 
 जिसके बाद पुलिस ने शराब दुकान के मैनेजर विजेंद्र तिवारी व अजय कुशवाहा के खिलाफ धारा 41 जा.फ़ौ. का नोटिश जारी कर न्यायालय में उपस्थित होने जारी किया। 

             हालांकि शराब मामले में एक पत्रकार पर धमकी के बाद पत्रकारों ने मिलकर शराब की अवैध बिक्री पर लगातार शिकायत कर रहे है।
            पत्रकार पर धमकी मामले में आखिर हुआ क्या ये तो पता नही पर पुलिस पत्रकारों की सूचना पर मिली शराब और कार्यवाही कर अब धमकी मामले को दबाने में सफल होगे या फिर उच्च पुलिस अधिकारी मामले पर कुछ कार्यवाही भी करेंगे देखते हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ