Subscribe Us

Responsive Advertisement

आम दिनों की तरह गुलजार हुआ बाजार, खुले आम उड़ी कोरोना कर्फ्यू गाइडलाइंस की धज्जियाँ, देखे किस कदर है बाजार में बेफिक्र भीड़

कटनी -: वैसे तो जिले में ही नही लगभग सारे देश मे कोरोना संक्रमण की दूसरी खतरनाक लहर के बाद कोरोना कर्फ्यू के आदेश जारी कर दिए गए हैं । और इसे सख्ती से पालन करवाने अधिकारियों को नियुक्त भी किया गया चाहे वह शहरी क्षेत्र हो या ग्रामीण हो। मगर कुछ ऐसे भी जिम्मेदार दार है जो कि अपनी जिम्मेदारी समझने को तैयार ही नही हालांकि यहां जिम्मेदारी सिर्फ प्रशासन की ही नही बल्कि जनता भी हैं मगर जब पूरे शहर में प्रशासनिक अमला जिम्मेदारी के साथ काम कर रहा वही ग्रामीण क्षेत्रों में किस तरह धज्जियाँ उड़ रही हैं देखते बनता है। 

      बड़वारा थाना क्षेत्र के भुड़सा ग्राम में साप्ताहिक बाजार लग रहे हैं जिसमे भीड़ भी जमकर उमड़ रही हैं जिन्हें न तो संक्रमण का डर न ही प्रशासन का, न तो किसी ने मास्क लगाया और न ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन ही किया 

बड़ी तो ये है कि पूरा बाजार सजने में कोई कम समय नही लगता और ये बड़वारा क्षेत्र की हकीकत यह तस्वीर प्रशासन की उदासीनता की पोल खोलते नजर आ रही है जहाँ एक तरफ शहरी क्षेत्र के साथ ग्रामीण इलाको में भी मौत का सिलसिला तेजी से बढ़ता जा रहा है रोजाना प्रत्येक गांव से लाशें निकल रही है वही इस बीच एक ऐसी तस्वीर सामने आई है जो प्रशासनिक अधिकारियों के ऊपर सवाल खड़ा कर रही है ये कोई नई बात नही है दरअसल बड़वारा तहसील क्षेत्र के भुड़सा ग्राम मे मंगलवार को बकायदे साप्ताहिक बाजार सजाई गई जिमसें लगभग पांच सौ से अधिक गैर जिम्मेदार लोगो ने अपनी शिरकत की और जमकर कोरोना गाइडलाइनो की धज्जियां उड़ाई,बाजार में आये लोगो के भीतर कोरोना संक्रमण का भय  बिल्कुल भी नजर नही आया प्रशासन का ख़ौफ़ तो भला क्षेत्र में बचा ही नही ये तस्वीर साफ बया कर रही कि क्षेत्र मे जिम्मेदार अपना काम ठीक ढंग से नही कर रहे है बल्कि उच्च अधिकारियों के रिपोर्ट में तहसीलदार  बड़वारा पुलिस क्षेत्र मे पूर्णतः लॉक डाउन होने का दावा करने में मसरूफ है लेकिन क्षेत्र के हालात कुछ और ही बया कर रहे है

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ