Subscribe Us

Responsive Advertisement

कोरोना संक्रमण काल में पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में मुस्तैदी से काम में जुटा स्लीमनाबाद थाना स्टाप , किसी की मदद तो किसी पर कार्यवाही में जुटी पुलिस ।

कटनी -: कोरोना संक्रमण काल में बचाव और रोकथाम के लिये शासन-प्रशासन द्वारा सतत् रुप से कार्य किये जा रहे हैं। जिले में जनस्वास्थ्य की दिशा में चिकित्सीय संसाधनों को बढ़ाया जा रहा है। हमारे लोकसेवक चौबीसों घंटे किसी ना किसी रुप में अपनी सेवायें दे रहे हैं। कोरोना विपदा का यह समय विकट है। लेकिन हमारे लोक सेवकों का हौसला उससे बड़ा है। बुलंद हौसलों के साथ एैसी ही जिम्मेदारी स्लीमनाबाद थाने के अमले के द्वारा निभाई जा रही है।

            जिले में 24 मई की प्रातः 6 बजे तक के लिये कोरोना कर्फ्यू बढ़ा दिया गया है। कोरोना संक्रमण को रोकने की दिशा में कोरोना कर्फ्यू का सख्ती से पालन हो, यह अत्यंत आवश्यक है। इसके लिये पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी ने भी पूरे पुलिस महकमे को कड़ाई से पालन कराने के निर्देश दिये हैं। जिसे लेकर स्लीमनाबाद थाने द्वारा मुस्तैदी से काम किया जा रहा है। थाना प्रभारी अजय बहादुर सिंह ने बताया कि सूचनाओं का संप्रेषण तेजी से हो सके, इसके लिये हमने कोरोना समाधान ग्रुप बनाया है। जिसमें थाना क्षेत्र के सरपंच, सचिव, कोटवार एवं गणमान्य नागरिकों को जोड़ा गया है। किसी व्यक्ति के कोरोना से संक्रमित होने या अन्य कोई परेशानी होने पर सूचना प्राप्त होते ही थाने द्वारा हर संभव मदद की जा रही है।

            कोरोना कर्फ्यू का कड़ाई से पालन कराते हुये अब तक स्लीमनाबाद थाने द्वारा 1105 लोगों पर चालानी कार्यवाही की गई है। इसी तरह बिना कारण घूमने वाले 248 लोगों के विरुद्ध मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है। कोरोना कर्फ्यू का उल्लंघन करने पर 57 व्यापारियों के विरुद्ध धारा 188 के तहत कार्यवाही भी की गई है।

            जनसहयोग की दिशा में भी स्लीमनाबाद थाने ने मिसाल कायम की है। लॉकडाउन के दौरान गरीब बस्तियों में जाकर जनसहयोग से 1500 लोगों को मास्क का वितरण किया गया। बच्चों और महिलाओं को विटामिन सी की दवाओं का भी वितरण किया गया।

      पुलिस अधीक्षक अवस्थी के निर्देशन में जिला पुलिस द्वारा प्रारंभ किये गये मिशन संबल के तहत 16 मई को गरीब एवं जरुरतमंद लगभग 50 लोगों को जनसहयोग से राशन का वितरण भी स्लीमनाबाद थाने की टीम ने किया है।

      कोरोना की इस संक्रामक बीमारी से थाने के जवानों को भी सुरक्षित रखने की दिशा में भी प्रयास किये गये हैं। टीम को मास्क, फेसशील्ड एवं सैनीटाईजर का वितरण किया गया। थाने की टीम के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुये भाप लेने की अस्थाई व्यवस्था भी थाने में बनाई गई। थाने में विशेष रुप से शिकायत दर्ज कराने आने वाले फरियादियों के लिये पृथक से व्यवस्था बनाई गई है। जिसके लिये एक शैड तैयार कराया गया है। ताकि वे अलग से बैठकर अपनी शिकायत दर्ज करा सकें और संक्रमण से भी उनका बचाव हो सके। वहीं फरियादियों के लिये हाथ धोने पानी, साबुन और सैनीटाईजर की व्यवस्था भी थाना परिसर में की गई है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ