खरगोन -: शहर के कुछ मुस्लिम समुदाय के युवाओं ने इस रमज़ान महीने में मानव सेवा को ही इबादत का तिलिस्म मानकर सच्ची सेवा में जुटे है। शहर के कपड़ा व्यवसायी बिलाल खत्री सहित कुछ और युवा है जो अस्पताल में भर्ती मरीजो के परिजनों के पास रुपयों के अभाव में बाजार से दवाइयां नही खरीद पा रहे है। तो ये युवा दोस्त अपने हिस्से से रुपये एकत्रित कर अपना सहयोग कर रहे है। इसके अलावा ये पीथमपुर से ऑक्सीजन सिलेंडर भरवा कर जरूरतमंद लोगों को निःशुल्क ऑक्सीजन रिफिल करके देते है। अब तक इन्होंने 1500 लोगों को ऑक्सीजन रिफिल करके दी है। ऐसे कुछ युवाओं का शहर में वैल्डिंग जैसे कार्यो का व्यवसाय भी है। ये पिछले एक महीने से सेवा कर रहे है।
जिला अस्पताल में भी दे रहे अपनी सेवा -;
जिला अस्पताल प्रबंधक डॉक्टर दीपक यादव ने बताया कि बिलाल खत्री के साथी लोग अस्पताल में पहुँचने वाले जम्बो सिलेंडर से छोटे सिलेंडरों में ऑक्सीजन रिफिल निशुल्क कर देते है। एक जम्बो सिलेंडर से हम 5 सिलेंडरों में ऑक्सीजन भारी जा सकती है। जिससे ज्यादा मरीजो को ऑक्सीजन दे पा रहे है। इससे बचत भी होने लगी है। बिलाल के दोस्तो में अमजद लोहार, सिद्दीकी लोहार, इमरान खान रहीम खान सहित और भी दोस्त है जो रमज़ान के इस पाक महीने में सेवा का सच्चा संदेश दे रहे है।
0 टिप्पणियाँ