कटनी - उच्च न्यायालय के आदेश के परिपालन में पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी द्वारा एसआईटी का गठन किया गया है। यह एसआईटी जिले में रेमडेसीवर इंजेक्शन, विभिन्न दवाओं और ऑक्सीजन आदि की कालाबाजारी के सम्बंध में जाँच का कार्य करेगी। इस दल का प्रभारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संदीप मिश्रा को नियुक्त किया गया है। इसके साथ ही इसमें जिले के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल किये गये हैं।
पुलिस अधीक्षक अवस्थी ने बताया कि गठित एसआईटी द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में कार्य करना प्रारंभ कर दिया गया है। जिसके तहत मंगलवार को टीम द्वारा जिले के ऐसे सभी अस्पतालों एवं मेडिकल स्टोर्स, जिनको इन दवाओं एवं ऑक्सीजन आदि का आवंटन हुआ था या इनके वितरण में संलग्न थे, उन्हें नोटिस जारी कर इनके वितरण और उपयोग के संबंध में जानकारी माँगी गई है।
इन अस्पतालों में लोगों का कोविड उपचार किया जा रहा है और उपचार के दौरान रेमडेसीवर इंजेक्शन, ऑक्सीजन आदि का प्रयोग किया गया है, इसलिए इस सम्बंध में जानकारी माँगी जा रही है कि ताकि कहीं इनका दुरुपयोग ना हुआ हो। साथ ही इनकी कालाबाजारी ना हुई हो। नकली रेमडेसीवर दवा उपचाररत कोविड मरीजों को तो नहीं दी गई, आदि की जाँच यह एसआईटी करेगी। ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि कोविड मरीजों की जान के साथ खिलवाड़ ना हो।
0 टिप्पणियाँ