इस अवसर पर कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने कहा कि कोविड को दृष्टिगत रखते हुये जो संसाधन है, उनमें वृद्धि की जा रही है। इसी तारतम्य में ग्रामीण क्षेत्रों के अस्पतालों में संसाधनों को बढ़ाना पड़ेगा। इन क्षेत्रों में ग्रामीणों को सीएचसी, पीएचसी या जिला अस्पताल या अन्य स्थानों तक लाने-ले जाने में एम्बुलेन्स की विशेष आवश्यकता है। इसी को देखते हुये वियराघवगढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक संजय सत्येन्द्र पाठक ने स्वयं के रिसोर्स से आज दो सर्वसुविधायुक्त एम्बुलेन्स, एक विजयराघवगढ़ सिविल अस्पताल के लिये और एक बरही सीएचसी के लिये उपलब्ध कराई हैं। ये दोनों एम्बुलेन्स बेसिक एम्बुलेन्स से अधिक एडवांस है। इनमें वेन्टीलेटर तक की व्यवस्था रखी गई है। इनके संचालन के लिये प्रशिक्षित चिकित्सीय स्टाफ की व्यवस्था जिला प्रशासन द्वारा की जा रही है। कलेक्टर मिश्रा ने विधायक पाठक को जिला प्रशासन की ओर से धन्यवाद ज्ञापित किया है। उन्होने कहा कि काफी समय से पाठक द्वारा जिले को हर रुप से सहायता देते हुये आये हैं। हमारे लिये यह भी खुशी की बात है कि परिवार की तीसरी पीढ़ी भी आज समाज की सेवा में तन्मयता से लगी हुई है। आज विधायक पाठक के सुपुत्र ने उनका प्रतिनिधित्व करते हुये इन एम्बुलेन्स को हरी झण्डी दिखाई। बड़ी खुशी की बात है कि जिले को आगे बढ़ाने के लिये हमें जनप्रतिनिधियों का सहयोग मिल रहा है। इन एम्बुलेन्स को कैसे संचालित करना है, इस संबंध में स्वास्थ्य विभाग को निर्देशित कर दिया गया है। पूर्व में भी विधायक पाठक के द्वारा सायना स्कूल में कोविड केयर सेन्टर स्थापित करने में सहायता की गई है। इसके साथ ही ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर या अन्य सुविधाओं में भी लगातार उनके द्वारा मदद् की जा रही है। यश को भी बहुत बहुत शुभकामनायें। निश्चित रुप से क्षेत्र की स्वास्थ्य सुविधाओं के लिये यह योगदान बहुत अभूतपूर्व है। इससे हमें बहुत मदद मिलेगी।
विजयराघवगढ़ विधानसभा के मरीजों को उपचार के लिए अस्पताल पहुँचाने में ‘जीवन-दायिनी’ होंने वाली इन एंबुलेंस इसमें ‘क्रिटिकल कंडीशन वाले मरीजों जिन्हें इलाज के लिए समय पर आवश्यकता होने पर लाइफ सपोर्ट वेंटिलेटर सिस्टम पर कटनी, जबलपुर से लेकर नागपुर, हैदराबाद, दिल्ली तक के किसी बड़े हॉस्पिटल में पहुंचाया जा सके, इसी विचार को लेकर विजयराघवगढ़ विधायक संजय सत्येन्द्र पाठक ने स्वयं की निधि से अपने पूज्य पिता पं सत्येन्द्र पाठक की स्मृति में 29-29 लाख लागत से विजयराघवगढ़ विधानसभा के अंतर्गत आने वाले विजयराघवगढ़ व बरही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों के लिए 1-1 सुपर स्पेशलिटी एम्बुलेंस जिला प्रशासन को विधायक संजय पाठक के पुत्र यश पाठक द्वारा सौंपी हैं।
विजयराघवगढ़ में स्वास्थ्य सेवाओं के लिए उपलब्ध कराई गई एंबुलेंस अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है। इस में वेंटिलेटर और डी-फीब्रीलेटर भी लगाया गया है ताकि हार्ट अटैक, बर्न, हेड इंजरी और एक्सीडेंट में गंभीर रूप से घायल को तुरंत लाइफ सपोर्ट दिया जा सकता है। एम्बुलेंस वैन के अंदर एक ऑटोमेटेड एक्सटर्नल डिफेबरीलेटर डिवाइस लगाई गई है। ताकि मरीज को सांस संबंधी दिक्कत होने पर उसे फौरन ऑक्सीजन दिया जा सके। अस्पताल प्रबंधन द्वारा इस वैन में जरूरी दवा के साथ ही इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन टीम की भी मौजूदगी रहेगी।
विधायक पुत्र यश पाठक ने मीडिया मुखातिब होते हुए बोला कि पिता जी ने अस्पतालों को एम्बुलेंस तो दी है पर मेरी दिली इच्छा है कि इनकी आवश्यकता किसी को भी न पड़े। हर व्यक्ति स्वस्थ रहे खुश रहे किसी कों कभी तकलीफों का सामना न करना पड़े।
0 टिप्पणियाँ