Subscribe Us

Responsive Advertisement

कोरोना कर्फ्यू के दौरान ढावे से हजारो की अवैध शराब जप्त, झिझरी पुलिस ने की कार्यवाही

कटनी -:पुलिस अधीक्षक मंयक अवस्थी के निर्देशन के बाद झिंझरी चौकी प्रभारी रश्मि सोनकर ने एन एच  30 हाईवे पर / हाईवे के पास  ढाबा में अवैध शराब बेचने की सूचना पर स्टाप सहित ढाबे में दबिश दी,  मौके से अंग्रेजी एवं देशी शराब कुल 10 लीटर कीमती 6900 रुपये की जप्त की गई उक्त घटनाक्रम में आरोपिया रजनी पति अमित नायक उम्र 38 साल निवासी झिंझरी थाना  माधवनगर कटनी के विरुद्ध कार्यवाही कर आबकारी अधिनियम के तहत धारा 34 , 36  के तरह अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। 

इस कार्यवाही झिंझरी चौकी प्रभारी उप निरीक्षक रश्मि सोनकर सहित प्रधान आरक्षक मनीष अतरौलिया मनीष कोरी अन्य स्टाप की रही भूमिका ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ