Subscribe Us

Responsive Advertisement

रीवा जिले के लिये प्राणवायु पहुंचाने में सहयोगी बने विधायक पाण्डेय , तकनीकी खराबी के कारण बंद हुये टैंकर को रिपेयर कराकर रीवा भेजने में किया सहयोग

कटनी -: कोरोना संक्रमण के दौरान उपचार के लिये प्राणवायु बहुत महत्वपूर्ण है। शासन-प्रशासन द्वारा विशेष व्यवस्थायें बनाकर प्रदेश के सभी जिलों में ऑक्सीजन की आपूर्ति की जा रही है। सभी जिलों में ऑक्सीजन के टैंकर्स को सुरक्षित रुप से अपने जिले से दूसरे जिले की सीमा में पहुंचाने के लिये टीमों को तैनात कर जिम्मेदारी सौंपी गई है। ये टीम चौबीसों घंटे अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन कर रही है। इनके सहयोग में हमारे जनप्रतिनिधि भी कदम से कदम मिलाकर लगे हुये हैं।

एैसा ही एक वाक्या जिले में हुआ। भिलाई से टैंकर के माध्यम से लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन रीवा जिले के भेजी गई थी। जबलपुर की सीमा से कटनी जिले की टीम ने टैंकर को रिसीव किया। लेकिन धनगवां के आस-पास टैंकर में तकनीकी खराबी आने के कारण वह वहीं रुक गया। आवश्यक रिपेयर पार्ट्स के लिये टीम ने प्रयास किया। इसी दौरान इसकी जानकारी विधायक बहोरीबंद प्रणय प्रभात पाण्डेय को लगी। जिस पर विधायक पाण्डेय ने तुरंत मुस्तैदी से टैंकर को सुधारने के लिये मिस्त्री भेजा। साथ ही आवश्यक पार्ट्स की व्यवस्था भी विधायक द्वारा कराई गई।

            विधायक पाण्डेय के प्रयासों से ऑक्सीजन टैंकर को जल्द से रिपेयर कराकर रीवा के लिये रवाना किया जा सका। जनप्रतिनिधियों की सक्रियता इस कोरोना काल में जहां जरुरतमंदों को हर संभव मदद उपलब्ध करा रही है। वहीं उनकी संवेदनशीलता से भी प्रशासनिक सामंजस्य के साथ ही कोरोना से इस लड़ाई पर विजय हासिल करने में एक मील का पत्थर साबित हो रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ