Subscribe Us

Responsive Advertisement

सोनम के पापा की तरह अच्छे पापा बनिये, बहुदिव्यांग सोनम को टीका लगवाकर दिया कोविड का रक्षाकवच,निभाई अपनी सामाजिक और पारिवारिक जिम्मेदारी

कटनी -:अपने परिवार को सुरक्षित रखने की जवाबदेही होती है उस परिवार के मुखिया की। जब आप अपने बच्चों की देखभाल और उनकी पढ़ाई, उनके खानपान की छोटी से छोटी जरुरतों का ख्याल रखते हैं, तो कोरोना का टीका लगवाने में क्यों कतरा रहे हैं। आप भी कटनी निवासी सोनम के पापा की तरह अच्छे पापा बनिये। खुद भी कोरोना का टीका लगवाईये और 18 वर्ष आयु पूर्ण कर चुके परिवार के सदस्यों और अपने बच्चों का वेक्सीनेशन जरुर कराईये।

            सोनम के पापा की तरह ही अच्छे पापा क्यों। क्योंकि सोनम बहुदिव्यांग है। लेकिन अपने बिटिया के स्वास्थ्य की चिन्ता उनके पिता राकेश साहू को सतत् रुप से रही है। जैसे ही उन्हें पता चला कि 18 वर्ष आयु के सभी लोगों को कोरोना वेक्सीनेशन प्रारंभ हो गया हैउन्होने वेक्सीनेशन प्रक्रिया की जानकारी जुटाईपंजीयन कराया और बिटिया को लेकर पुरानी कचहरी परिसर स्थित टीकाकरण केन्द्र पर पहुंचे।

            टीकाकरण केन्द्र पर दिव्यांगजनों के लिये व्हीलचेयर की व्यवस्था की गई है। जैसे ही केन्द्र प्रभारी को जानकारी लगीवे अपनी टीम के साथ बाहर आये और सोनम को व्हीलचेयर पर बैठाकर अंदर ले गये। जहां पर नर्स अमीता प्रजापति ने सोनम को कोरोना का टीका लगाया।

            सोनम के पापा राकेश साहू ने सभी से अपील करते हुये कहा कि कोरोना का टीका बेहद जरुरी है। हमने अपने घर में सभी का वेक्सीनेशन कराया हैअपने बेटे का भी वेक्सीनेशन कराया हैतो बिटिया का क्यों ना करायें। आज बेटी का वेक्सीनेशन कराके मुझे बेहद खुशी है। आप लोग भी अपने बच्चों का जो 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके हैंउनका टीकाकरण जरुर करायें।

            मंगलवार को 18 वर्ष आयुवर्ग के अन्य युवाओं ने भी उत्साह के साथ वेक्सीनेशन कराया। 18 वर्ष उम्र की कक्षा 12वीं में पढ़ रही रिषिका चौदहा ने भी उत्साह के साथ कोरोना का टीका लगवाया। रिषिका ने कहा कि परिवारसमाज एवं देश को सुरक्षित रखने के लिये हम सब को यह टीका लगवाना बहुत जरुरी है। हम सब मिलकर वेक्सीनेशन कराकर ही अपने समाज और देश को इस भयावह बीमारी से सुरक्षित रख सकते हैं।

            इसी तरह 23 वर्षीय ध्रुव चौदहा ने भी कोरोना वेक्सीनेशन कराया। ध्रुव ने कहा कि यह वेक्सीन पूर्णतः सुरक्षित है। इसका किसी भी प्रकार का कोई साईड इफेक्ट नहीं है। मैं सभी से आग्रह करता हूं कि सबकी सुरक्षा के लिये आप कोरोना का टीका जरुर लगवायें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ