Subscribe Us

Responsive Advertisement

नगर की सफाई व्यवस्था के लिये सडकों पर डटे स्वच्छता दूत, डोर टू डोर कचरा संग्रहण कर संक्रमण से प्रसार हेतु किया जा रहा जागरूक

कटनी -: कोविड -19 संक्रमण के प्रसार पर अंकुश लगानें हेतु निगम के स्वच्छता दूतों द्वारा नगर की सुचारू सफाई व्यवस्था हेतु प्रातःकालीन एवं रात्रिकालीन सार्वजनिक सडकों नालियों की सफाई का कार्य किया जाकर नगर को संक्रमणमुक्त रखनें के प्रयास किये जा रहे है।

प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि कलेक्टर एवं प्रशासक प्रियंक मिश्रा एवं निगमायुक्त सत्येन्द्र सिंह धाकरे के निर्देशन में निगम प्रशासन द्वारा नगर की सफाई व्यवस्था एवं संक्रमण मुक्ति हेतु रोजाना किये जा रहे प्रयासों के तहत विगत रात्रि नगरीय एवं उपनगरीय क्षेत्रों के विभिन्न मार्गो की सफाई के साथ आज प्रातः 5 बजे से नगर के अस्थाई सब्जी मंडी स्थलों की सफाई उपरान्त चूने की लाईनिंग एवं सोशल डिस्टेंसिंग हेतु निर्धारित दूरी पर चूने के गोले बनानें का कार्यपन्ना मोड से सांई मंदिर तक रोड एवं डिवाइडर की सफाईबस स्टेण्ड परिसरमिशन चैकघंटाघर प्वाइंटरधुनाथ गंज जैन मंदिर झंडा बाजार के पासकावस जी वार्ड भीमराव चैक से विवेकानंद चैकबरगवां ओव्हर ब्रिज मार्ग एवं डिवाईडर की सफाईश्यामा प्रसाद मुखर्जी वार्ड मेन बाजार की सार्वजनिक सडकों की सफाई की जाकर विभिन्न संक्रमित स्थलों में कीटनाशक दवा के छिडकाव का कार्य किया गया।

                   नगर की सफाई व्यवस्था सुचारू रहे इस हेतु डोर टू डोर कचरे के संग्रहरण का कार्य भी अनवरत जारी रखा जाकर प्रत्येक वार्डो में डोर टू डोर कचरे का संग्रहण किया जाकर कचरा वाहनों मंें लगे वाहनों के माध्यम से कोरोना संक्रमण से बचाव हेुत आवश्यक सावधानियों को अपनानें तथा घरों का कचरा निगम के कचरा वाहनों में देने की अपील की जा रही है।

            नालियों की सफाई व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए आज प्रातः बाल गंगाघर तिलक वार्ड इंदिरा नगर गली नबर 5 की सफाईकावस जी वार्ड भट्टा मोहल्ला मलिन वंशकार बस्तीसंजय वंशकार के सामनेशमशान भूमि रोड मंजू वंशकार के सामनें ंवाली नालीश्यामा प्रयाद मुखर्जी वार्ड भुमिया बस्ती की नालियों की सफाई का कार्य कराया जाकर नगर को साफ एवं स्वच्छ बनानें के प्रयास किये गए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ