Subscribe Us

Responsive Advertisement

वैक्सीनेशन जागरूकता हेतु गांव-गांव जा रहा है रथ

कटनी-: कोविड-19 (कोरोना वायरस)  से बचाव हेतु वर्तमान में एकमात्र प्रभावी हथियार वैक्सीन है। वैज्ञानिकों एवं शासन-प्रशासन  के द्वारा इस महामारी से बचाव हेतु वैक्सीनेशन की सलाह लगातार दी जा रही है। वहीं  ग्रामीण क्षेत्रों में वैक्सीन के जन जागरण हेतु जिला प्रशासन कटनी के द्वारा जिले के समस्त 6 विकास खंडों में आवश्यक चित्र,प्रभावी संदेश के साथ ही साउंड सहित जागरूकता रथ निर्धारित रूट चार्ट अनुसार प्रतिदिन  ग्रामों में चलाया जा रहा है। जिला प्रशासन के निर्देशानुसार ग्राम पंचायत के पदाधिकारी, ग्राम स्तरीय संकट प्रबंधन समूह, आशा एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, स्वच्छता से जुड़े स्वच्छाग्रही एवं अन्य समाजसेवियों सहित रथ का भ्रमण ग्राम में कराते हुए आम जनों को वैक्सीनेशन हेतु प्रेरित किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज  जनपद पंचायत कटनी की ग्राम पंचायत पहाड़ी, भनपुरा 2, बिछुआ, शाहपुर, टेढ़ी एवं गुबराधारी में किया गया। जहां ग्राम पंचायत शाहपुर के जागरूक निवासी श्री संतोष मिश्रा उम्र 50 वर्ष ने आमजन को बतलाया कि, उन्होंने वैक्सीन ली है इसका कोई साइड इफेक्ट या परेशानी नहीं है  और आगे बड़ी परेशानी से बचने के लिए सभी को वैक्सीन आवश्यक रूप से लगवानी चाहिए। वही ग्राम पंचायत के सरपंच श्री अमृत लाल जी ने भी ग्राम में चल रही अफवाहों से दूर रहते हुए वैक्सीन लगवाने की विनम्र अपील की गई। इस अवसर पर ग्राम के अन्य गणमान्य नागरिक सहित ग्राम के संकट प्रबंधन समूह स्वच्छाग्रही आशा एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ