Subscribe Us

Responsive Advertisement

कोरोना कर्फ़्यू के दौरान जिला पुलिस के मिशन सम्बल की सांसद वी.डी. शर्मा ने की सराहना ,कहा मिशन संबल सामुदायिक पुलिसिंग का बेहतर उदाहरण

कटनी -: कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिये कटनी जिले द्वारा अच्छा काम किया गया है। समय पर प्रभावी कदम उठाये गये हैं। स्वयं मुख्यमंत्री जी ने भी इसकी प्रशंसा की है। सभी जनप्रतिनिधियों ने बखूबी अपनी भूमिका निभाई है। मैं सभी को हृदय से धन्यवाद ज्ञापित करता हूं। यह बात भाजपा प्रदेशाध्यक्ष एवं खजुराहो संसदीय क्षेत्र से सांसद वी.डी. शर्मा ने रविवार को कलेक्ट्रेट में आयोजित जिला संकट प्रबंधन समूह की बैठक में कही। उन्होने जिला पुलिस द्वारा मिशन संबल के माध्यम से कोरोना कर्फ्यू के दौरान असहाय और जरुरतमंदों के लिये खाद्यान्न वितरण के कार्य को भी सराहा।

बैठक में वीसी के माध्यम से कोविड प्रभारी एवं प्रदेश के खनिज साधन एवं श्रम मंत्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह भी जुड़े। वहीं कलेक्ट्रेट कार्यालय में विधायक संजय सत्येन्द्र पाठक, विधायक संदीप जायसवाल, विधायक प्रणय प्रभात पाण्डेय, कलेक्टर प्रियंक मिश्रा और पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी भी बैठक में मौजूद रहे।

            डिस्ट्रिक्ट क्राईसिस मैनेजमेन्ट ग्रुप की बैठक में सांसद शर्मा ने कहा कि अब हम अनलॉक की तरफ जा रहे हैं। लेकिन जिला प्रशासन अनलॉक की प्रॉपर प्लानिंग करके कड़ाई से अनलॉक करायें। उन्होने जिले के 18 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों को मजबूत और अपडेट करने के निर्देश दिये। सांसद शर्मा ने कहा कि हमें ग्रामीण क्षेत्रों में भी स्वास्थ्य सुविधाओं को और बेहतर करना है। ग्रामीण प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों को अपडेट करने के लिये हम सामाजिक सहयोग भी लें।

            कोरोना की संभावित तीसरी लहर की तैयारियों में अभी से जुटने और अपने संसाधनों को बढ़ाने की दिशा में सार्थक कार्य करने के निर्देश भी बैठक में सांसद शर्मा ने दिये। उन्होने कहा कि अब जरुरत है कि हम ग्रामस्तरीय संकट प्रबंधन समूह को और अधिक ताकतवर बनायें। यह समूह ही ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना टीकाकरण के प्रति जनजागरुकता की दिशा में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी निभायेंगे।

            बच्चों के लिये बेहतर डॉक्टर्स की व्यवस्था करना और इस दिशा में उपचार में काम आने वाले संसाधनों को अभी से जुटाने के निर्देश भी जिला संकट प्रबंधन समूह की बैठक में सांसद वी.डी. शर्मा ने दिये।

            टीकाकरण पर विशेष फोकस करके काम करने के निर्देश सांसद शर्मा ने दिये। उन्होने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में टीकाकरण को लेकर जागरुकता लायें और अधिक से अधिक लोगों का वेक्सीनेशन करायें। यह वेक्सीनेशन ही हमारा सुरक्षा कवच है। यही हमारा सुरक्षा घेरा है। हम कार्ययोजना बनाकर टीकाकरण को अधिक से अधिक प्रोत्साहित करें।

            बैठक के प्रारंभ में मंत्री सिंह ने वर्चुअल माध्यम से अपनी बात रखी। उन्होने कहा कि विगत दो दिनों से कटनी में एक ही पॉजीटिव प्रकरण निकला है। अब हमारे लिये बड़ा चैलेन्ज है कि हम सतर्कता और सावधानी के साथ मुस्तैदी से कोरोना की रोकथाम की दिशा में कार्य करें। उन्होने कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग पर भी जोर दिया। वहीं कोरोना कर्फ्यू के बाद अनलॉक के लिये अपनाई जाने वाली कार्ययोजना को बेहतर ढंग से तैयार करने और उसका पालन कराने के निर्देश दिये। बैठक में विधायक संजय सत्येन्द्र पाठक ने भी अनलॉक को लेकर अपने सुझाव दिये।

क्राईसिस मैनेजमेन्ट ग्रुप की बैठक के प्रारंभ में कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने जिले में कोरोना की स्थिति और 29 मई को गृह विभाग मध्यप्रदेश शासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के विषय में विस्तार से जानकारी दी। अनलॉक को लेकर उन्होने बताया कि इसके लिये अपर कलेक्टर की अध्यक्षता में एक समिति का गठन किया गया है। यह समिति सतत् रुप से सभी के सुझाव ले रही है। गृह विभाग की एडवायजरी और अपने जिले की परिस्थिति को देखते हुये ही हम अनलॉक की कार्ययोजना बनायेंगे। जिसका पालन जिले में कराया जायेगा। इसके लिये सभी समिति सदस्यों के सुझाव लेकर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।

कलेक्टर मिश्रा किल कोरोना अभियान 3, टेस्टिंग, भविष्य की कोविड की रणनीति, जिला अस्पताल की व्यवस्थायें, ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधायें, सैम्पलिंग, आरटीपीसीआर टेस्ट, वीसीएमटी, बीसीएमटी और डीसीएमटी ग्रुप की जानकारी, टीकाकरण के लिये किये जा रहे प्रयासों, मानव संसाधन, ऑक्सीजन की उपलब्धता और एम्बुलेन्स मैनेजमेन्ट पर भी जानकारी दी।

बैठक में भाजपा जिला अध्यक्ष रामरतन पायल, जिला पंचायत उपाध्यक्ष अशोक विश्वकर्मा, पूर्व महापौर शशांक श्रीवास्तव, पूर्व जिला अध्यक्ष पीताम्बर टोपनानी, सीईओ जिला पंचायत जगदीश चन्द्र गोमे, एएसपी संदीप मिश्रा, नगर निगम आयुक्त सतेन्द्र धाकरे सहित अन्य संबंधित अधिकारी एवं समिति सदस्य मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ