कटनी -: उच्च न्यायालय के आदेश के परिपालन में पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी द्वारा एसआईटी का गठन किया गया है। बुधवार की अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संदीप मिश्रा के नेतृत्व में एसआईटी द्वारा जारी निर्देशों के तहत जांच की कार्यवाही प्रारंभ कर दी गई है।
बुधवार को एसआईटी दल में नियुक्त अधिकारी एमजीएम हॉस्पिटल पहुंचे। जहां पर रेमडेसिविर इंजेक्शन व अन्य दवाओं के संबंध में दल द्वारा संयुक्त रुप से जांच प्रारंभ की गई। इस दौरान एसआईटी द्वारा हॉस्पिटल प्रबंधन से दवाओं के संबंध में आवश्यक जानकारी प्राप्त की गई। इस दौरानअतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संदीप मिश्रा सहित तहसीलदार संदीप श्रीवास्तव, थाना प्रभारी कुठला विपिन सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी भी मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ