Subscribe Us

Responsive Advertisement

पुलिस अधीक्षक के निर्देशन बाद बाकल थाना प्रभारी ने अपने क्षेत्र में की मिशन संबल की शुरुआत

कटनी-:कोरोना संक्रमण काल में सभी विभागों के लोक सेवक तन्मयता के साथ अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन कर रहे हैं। इसमें पुलिस महकमा भी मुस्तैदी से अपने काम में जुटा हुआ है। कोरोना कर्फ्यू का सख्ती से पालन कराने की जवाबदेही इस महकमे की है। अपने काम के साथ ही पुलिस विभाग अपनी नैतिक जिम्मेदारियों के निर्वहन में भी पीछे नहीं है। पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी ने कोरोना की इस विपदा के दौरान जनसहयोग के लिये मिशन संबल का प्रारंभ किया है।

मिशन संबल के सार्थक चेहरे सामने आने लगे हैं। पुलिस का एक और किरदार लोगों के सामने उनके सहयोगी के रुप में सामने आया है। रविवार को बाकल थाना प्रभारी अनिल काकड़े ने अपने क्षेत्र में इसकी शुरुआत जरुरतमंदों को अनाज वितरण करके की। वही आज जिले के बाकल थाना क्षेत्र में थाना प्रभारी अनिल काकड़े कोरोना कर्फ्यू लगातार बढ़ने से गरीब असहाय परिवार जिनके पास खाने तक समान नही मिल पा रहा उन्हें भोजन के पैकेट व अनाज पैक कर पहुँचा रहे है।

गौरतलब है कि पुलिस कोरोना कर्फ्यू का पालन कराने के लिए विभिन्न इलाकों में निकलती है. जो लोग कानून का पालन नहीं करते हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई भी करती है। कोरोना कर्फ्यू के दौरान पुलिस की तरह तरह की छवि सामने आती है। कही जनता की सेवा में सड़को पर खड़ी पुलिस तो कही घर घर आवश्यक वस्तुओं को पहुचाने में लगी हैं।

इस कार्य में थाना प्रभारी अनिल काकड़े सहित एएसआई पटेल, हेड कॉस्टेबल अवधेश मिश्रा, आरक्षक दीपक, हेड कॉन्स्टेबल मुनैन ने भी सहयोग किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ