Subscribe Us

Responsive Advertisement

कुठला थाना क्षेत्र में जमकर हो रही अवैध शराब की तस्करी, पत्रकार की सूचना पर मौके पर पहुँची पुलिस, कुछ दिन पूर्व ही अवैध शराब की खबर चलाने पर थाना प्रभारी ने दी थी फोन पर धमकी।

कटनी -: यूं तो कहने को पूरे जिले में कोरोना कर्फ्यू के कारण आवश्यक वस्तुओं को छोड़ सब कुछ बन्द कर दिया गया है । मगर कर्फ्यू लगने की भनक लगते ही कालाबाजारी करने वाले सक्रिय हो जाते हैं। और इनके उदाहरण आये दिन देखने को मिल जाते है। 

हालांकि कर्फ्यू का पालन कराने प्रशासन भी सख्ती से जुट जाता है। मगर कुछ एक ऐसे कालाबाजारी करने वाले होते है जो प्रशासन की भी आँखों मे धूल झोककर अपना काम जारी रखते है या शटर के नीचे से या फिर घूमते फिरते ही। जिसकी खबरे भी आये दिन चैंनल व अखबारों में दिखाई देती रहती है। 

ऐसा ही मामला कटनी जिले के कुठला थाना क्षेत्र का है जहां कुछ दिन पूर्व एक पत्रकार द्वारा अवैध शराब बिक्री की वीडियो सहित खबर पब्लिस कर दी थी जिसके कुछ देर बाद ही  संबंधित थाने के थानेदार ने उक्त पत्रकार को कॉल करके खबरे की सत्यता पर सवाल जबाब किये और तो और FIR तक कि धमकी दे दी जिसका ऑडियो भी स्थानीय व्हाट्सएप ग्रुपों में वायरल हुई थी। 

उक्त मामले की शिकायत पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी से की मगर हफ्ते बीत जाने के बाद आखिर क्या जांच हुई पता नही चला। 

            एक बार फिर पत्रकारो को कुठला थाना क्षेत्र में अवैध शराब की बिक्री की जानकारी लगी। अब क्या था पत्रकारों ने पहले तो थाने  में कॉल किया और शराब माफिया को रंगेहाथ पकड़वा दिया। और प्रशासन को बता दिया कि अवैध शराब की तस्करी किस तरह इनकी मौन स्वीकृति से जोरो पर है। 

अब देखते हैं पुलिस अधीक्षक धमकी देने वाले थानेदार पर क्या कार्यवाही करते हैं । या फिर पहले की तरह ही मौन धारण कर ऐसे ही चलते रहने देंगे कोई भी पत्रकारों को खबर चलाने पर धमकियां देता रहेगा और माफिया मौज उड़ाते रहेंगे।।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ