बड़वारा महाविद्यालय के प्राचार्य ने जानकारी देते हुए बताया कि स्नातक प्रथम व द्वितीय वर्ष की परीक्षाएं जुलाई 2021 व स्नातक अंतिम वर्ष की परीक्षाएं जून 2021 में ओपन बुक प्रणाली से होगी साथ ही शेष प्रायोगिक परीक्षाएं भी इसी तरह सम्पन्न होगी। स्टूडेंट्स प्रश्न पत्र विभाग के पोर्टल से ऑनलाइन आसानी से उपलब्ध कराए जाएंगे, शासकीय महाविद्यालय बड़वारा में करीब 592 स्टूडेंट्स परीक्षा में सम्मिलित होंगे।
वही मध्यप्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव ने भी बताया कि ओपन बुक के माध्यम से घर बैठे सभी स्टूडेंट के परीक्षा देने पर सीएम शिवराजसिंह से चर्चा कर ली गई। इस बात पर उन्होंने सहमति दी है। यादव ने कहा कि मैं सभी से आग्रह करता हूं ओपन बुक परीक्षा प्रणाली के निर्णय का सभी पालन करें। सभी को कोरोना महामारी से सुरक्षित रखने के भाव से यह निर्णय लिया गया है।
0 टिप्पणियाँ