कटनी -: कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिये जिला प्रशासन द्वारा किये जा रहे कार्यों की समीक्षा शुक्रवार को जिले के लिये कोविड के प्रभारी बनाये गये प्रदेश के खनिज साधन एवं श्रम मंत्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह ने की। जिलास्तरीय क्राईसिस मैनेजमेन्ट कमेटी की बैठक कलेक्ट्रेट कार्यालय में आयोजित हुई। बैठक में मंत्री श्री सिंह ने जिले में कम हो रही कोरोना की पॉजीटिविटी रेट पर संतोष व्यक्त किया। उन्होने कहा कि अब हमें शेष बचे प्रकरणों के लिये प्रभावी कार्ययोजना बनाकर काम करना होगा। शासन-प्रशासन एक स्वर से इस कार्य में जुटें। जहां पॉजीटिव केस आयें, वहां कंटेनमेन्ट जोन बनाकर उन्हें वहीं कंट्रोल करें, ताकि संक्रमण का फैलाव ना हो। श्री सिंह ने कान्टेक्ट ट्रेसिंग पर भी विशेष फोकस करने के निर्देश प्रशासन को दिये। इस दौरान विधायक संदीप जायसवाल, विधायक प्रणय प्रभात पाण्डेय और कलेक्टर प्रियंक मिश्रा उपस्थित रहे।
बैठक में मंत्री सिंह ने कहा कि हमारी अगली चुनौती कोरोना कर्फ्यू दी जाने वाली ढ़ील को लेकर है। जिला प्रशासन की टीम वैज्ञानिक तरीके से इस दिशा में प्लानिंग बनायें। हम अभी प्लानआउट करें। व्यवस्था तय करें कि किस अनुक्रम में कोरोना कर्फ्यू में ढील दी जायेगी। ग्रामीण क्षेत्रों और शहरी क्षेत्रों के लिये पृथक से कार्ययोजना बनाने और उसके क्रियान्वयन कराने के निर्देश कोविड प्रभारी मंत्री ने दिये।
जिले में शेष बचे कोरोना के केसेस पर विशेष ध्यान देते हुये कार्य करने की बात मंत्री सिंह ने कही। उन्होने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों के लिये जिला पंचायत की टीम के साथ इसकी प्लानिंग करें। बचे केसेस पर कैसे नियंत्रण करें, इस दिशा में काम हो।
कोरोना की इस विपदा की घड़ी में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा लिये गये महत्वपूर्ण निर्णयों का तीव्रता से पालन कराने के निर्देश भी कोविड प्रभारी मंत्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह ने दिये। उन्होने कहा कि शीघ्र ही सर्वे टीम को एक्टिव करें और इस विपदा की घड़ी में शासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के तहत एैसे बच्चे जिनके अभिभावक का निधन कोरोना से हो गया हो, और उनके भरण पोषण के लिये कोई भी ना हो, उनकी सूची शीघ्र तैयार कर उपलब्ध करायें।
आयुष्मान योजना के तहत कोविड के उपचार का रिव्यू भी जिला क्राईसिस मैनेजमेन्ट समिति की बैठक में मंत्री श्री सिंह ने किया। उन्होने कहा कि जिले के निजी अस्पतालों में भी शासन के दिशा-निर्देशों के तहत योजनाओं के पात्रों को निःशुल्क उपचार हो, इस दिशा में काम करें। जो कोविड पॉजीटिव हैं और उनका उपचार हो रहा है, उनके घर में किसी और का आयुष्मान कार्ड है, या वे आयुष्मान कार्ड के लिये पात्रता रखते हैं, उनके आयुष्मान कार्ड अस्पताल में ही बनवायें। इन कार्यों में ढील बर्दाश्त नहीं की जायेगी।
बैठक में ब्लैक फंगस का रिव्यू भी मंत्री श्री सिंह ने किया। उन्होने कहा कि इसके उपचार के लिये एक्शन मोड में आकर काम करें। जिले में स्पेशलाईजेशन वाले डॉक्टर्स के संपर्क में स्वास्थ्य विभाग का अमला रहे और उनसे भी इस संबंध में आवश्यक जानकारी समय पर मिलती रहे। कंट्रोल रुम के माध्यम से ब्लैक फंगस के विषय में पूछे जाने वाले प्रश्नों के जवाब दिये जायें।
कोविड को लेकर पृथक से एक कोविड सेन्टर स्टेबलिश करने का सुझाव भी बैठक में मंत्री श्री सिंह ने दिया। उन्होने कहा कि प्रशासन एैसी प्लानिंग कर सकता है कि हम कोविड सेन्टर बनायें, जहां सिर्फ कोविड के पेशेन्ट्स को रखा जाये। उसके लिये अलग से स्टाफ नियुक्त किया जाये। इसके लिये हम आर्थिक सहयोग डीएमएफ और सीएसआर के माध्यम से ले सकते हैं।
कोरोना की तीसरी लहर का देखते हुये अभी से अपनी तैयारी प्रारंभ रखने के निर्देश मंत्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह ने दिये। उन्होने कहा कि अपने ग्रामीण क्षेत्रों की स्वास्थ्य सुविधाओं को दुरुस्त करें। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों को मजबूत बनायें।
बैठक के प्रारंभ में कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने जिले में कोरोना की रोकथाम के लिये किये जा रहे कार्यों की जानकारी मंत्री श्री सिंह सहित समिति के सदस्यों के सामने रखी। उन्होने कोरोना की स्थिति, होम आईसोलेशन, पॉजीटिविटी रेट, सैम्पलिंग, किल कोरोना अभियान शहरी, किल कोरोना अभियान ग्रामीण, आयुष्मान योजना, डोर टू डोर सैम्पलिंग, ब्लैक फंगस, ऑक्सीजन की उपलब्धता, मानव संसाधन, वेन्टीलेटर्स, पोस्ट कोविड स्थिति से निपटने की तैयारियों के विषय में विस्तार से बताया।
मीटिंग में जिला अस्पताल की व्यवस्थाओं को और मजबूत करने की प्लानिंग अपर कलेक्टर सिसोनिया ने बताई। वहीं सीईओ जिला पंचायत जगदीश चन्द्र गोमे द्वारा मानव संसाधन जुटाने में किये जा रहे प्रयासों की जानकारी दी गई। सहायक कलेक्टर अंजली रमेश ने तीसरी लहर के लिये ग्रामीण स्वास्थ्य केन्द्रों की तैयारियों के विषय में जानकारी दी। विधायक श्री जायसवाल, विधायक श्री पाण्डेय ने अपने सुझाव भी बैठक में दिये। जिस पर अमल करने के निर्देश मंत्री श्री सिंह ने दिये।
इस दौरान निर्वतमान महापौर शशांक श्रीवास्तव, भाजपा जिला अध्यक्ष रामरतन पायल, पूर्व अध्यक्ष पीताम्बर टोपनानी, सीईओ जिला पंचायत जगदीश चन्द्र गोमे, अपर कलेक्टर रोहित सिसोनिया, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संदीप मिश्रा, नगर निगम आयुक्त सतेन्द्र धाकरे, सीएमएचओ डॉ. प्रदीप मुढि़या, सिविल सर्जन डॉ. यशवंत वर्मा, एसडीएम बलबीर रमन, डिप्टी कलेक्टर नदीमा शीरी, सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
0 टिप्पणियाँ