Subscribe Us

Responsive Advertisement

सैम्पलिंग दल के साथ ग्राम में हुये अभद्र व्यवहार पर बीएमओ द्वारा दर्ज कराई गई थी शिकायत, एसडीएम ने थाना प्रभारी को दिये कार्यवाही के दिये निर्देश

कटनी -: अनुविभागीय अधिकारी एवं उपखण्ड मजिस्ट्रेट रीठी ने थाना प्रभारी रीठी को बड़गांव निवासी शकुन बाई के विरुद्ध नियामानुसार अनुशासनात्मक कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिये हैं। प्रकरण के अनुसार खण्ड चिकित्सा अधिकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रीठी द्वारा अवगत कराया गया था कि 11 मई को सैम्पल कलेक्शन करने ग्राम बड़गांव में सैम्पलिंग दल गया हुआ था। वहां पर सुषमा चक्रवर्ती आशा कार्यकर्ता बड़गांव द्वारा कोविड-19 के संक्रमित व्यक्तियों के साथ आस पासके लोगों को सैम्पलिंग टीम से अपनी जांच करवा लेने के लिये कहा। जिसे सुनकर शकुन बाई चौधरी पति जितेन्द्र चौधरी अभद्रता पूर्व व्यवहार करते हुये लाठी लेकर मारने दौड़ी अन्य सहकर्मी मंजूलता सोनी आशा सहयोगी न रहती तो उक्त महिला द्वारा सुषमा चक्रवर्ती पर घातक हमला कर दिया गया होता।

            इससे स्पष्ट है कि सैमपलिंग टीम को जान का खतरा है। उक्त महिला शकुन बाई चौधरी पर स्वास्थ्य कर्मियों के शासकीय कार्य में बाधा डालने एवं जानकारी से मारने की कोशिश की गई है। जिस पर बीएमओ रीठी द्वारा इस संबंध में उचित कार्यवाही करने का लेख किया गया है। इस आधार पर एसडीएम द्वारा थाना प्रभारी रीठी को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिये गये हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ