कटनी/विजयराघवगढ़ -: जिले के विजयराघवगढ़ थाना क्षेत्र के हरदुआ कला से 7 तारीख की दरमियानी शाम एक कॉल आता है कि हमारे खेत के कुँए में एक महिला व बोरे में बंद एक बच्चे का शव डला हुआ है जिसे गांव का कोई भी व्यक्ति नही जानता ,मौके पर पहुँची पुलिस ने अज्ञात शव का मामला पंजीबद्ध कर जांच में जुट गई। और आस पास के लोगो अज्ञात शव की शिनाख्त के लिए पूछताछ शुरू कर दी।
जांच के दौरान महिला और बच्चे की गुमशुदगी की कोई रिपोर्ट दर्ज न होना चुनौती बनी हुई थी। एवं घटना स्थल से यह स्पष्ट था कि आरोपी कोई आसपास का ही है। जिसके बाद वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश व मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सहित स्टाप ने ग्राम पडखुरी निवासी सुरेश पटेल के यहां पहुँची जिसके तीन बेटे हैं जिनसे पूछताछ करने पर उन्होंने अपना जुर्म स्वीकार किया । और बताया कि अज्ञात शव रुचि उर्फ मोहनी निवासी उत्तरप्रदेश के कानपुर के ग्राम बनसठी थाना चौबेपुर का है जिसका संबंध 3 से 4 साल पहले लवकुश पटेल से सूरत में काम के दौरान हो गया था। जिसके बाद कुछ तो सब ठीक रहा फिर इन दोनो में वाद विवाद शुरू हो गए । जिसके बाद लवकुश पटेल रुचि ओर बच्चे को लेकर अपने गांव पडखुरी लौट आया। जिसके बाद 2 मई को भाई अरुण से रुचि का विवाद हो गया तो अरुण से पहले महिला की हत्या कर दी फिर बच्चे की हत्या की ,साक्ष्य छुपाने तीनो भाइयो ने मिलकर मोटरसाइकल से शव को कुँए में फेंक आये और महिला व बच्चे के कपड़े पास के ही खेत मे जला दिया।
पिता सहित तीनो बेटो को अपराध में लिप्त पाए जाने पर पुलिस ने गिरफ्तार का न्यायालय पेश किया।
इस घटना का पर्दाफाश करने में मुख्य भूमिका रही थाना प्रभारी निरीक्षक सुधाकर बारस्कर, सहित si आर एस चौधरी, Asi मनसुखलाल साहू, प्र.आ. सोमनाथ शर्मा ,प्र.आ. के.के.शुक्ला,देवचन्द्र भलावी, जनार्दन तिवारी , अरविंद गर्ग , आ.पप्पू प्रजापति ,महिला आरक्षक नेहा सिंह ,साइबर प्रभारी नीरज दुबे , आ. प्रशांत सहित अन्य स्टाप की..
0 टिप्पणियाँ