कटनी -:जहां चाह वहां राह। अगर कुछ कर गुजरने की चाह हो, तो मंजिल के लिये रास्ता खुद बन जाता है। यदि वह चाह आमजन की सेवा के लिये हो, तो संपर्कों की कड़ी इतनी मजबूत तैयार होती है, जो ना जाने कितनों के लिये प्राण वायु का काम करती है। एैसे ही एक प्रयास का नाम है, ‘‘कोविड फाईटर’’ वॉट्सअप ग्रुप। जिसे अपने परिजनों और नजदीकी रिश्तेदारों के सहयोग के लिये एक युवा लोक सेवक विवेक त्रिपाठी ने अपने फ्रेण्ड सर्किल के 10 साथियों के साथ शुरु किया था। इसका उद्देश्य बदला, कोरोना के दौरान जरुरतमंदों का सहयोग के लिये ये लोग जुटे। कारवां बढ़ता गया और आज इस ग्रुप मे 117 कोविड फाईटर्स कोरोना की इस विपदा में आमजन के सहयोग के लिये जुड़ चुके हैं और शिद्दत के साथ जरुरतमंदों के लिये सहयोग कर रहे हैं।
इस ग्रुप में समाजसेवी, मेडिकल फील्ड से जुड़े व्यक्ति, ब्लड डोनेशन का काम करने वाले एनजीओ, पत्रकारों के साथ ही शासकीय लोकसेवक भी जुड़े हुये हैं। इनके द्वारा अब तक विगत 7 दिनों में 19 लोगों की कोविड से रक्षा के लिये कटनी, जबलपुर, भोपाल, मैहर, सतना शहर में प्लाज्मा डोनेट कराया गया है। वहीं 7 मरीजों को वेंटीलेटर की सुविधा भी अपने प्रयासों से इस ग्रुप ने कराई है। 55 जरुरतमंदों को ऑक्सीजन बैड भी अपने संपर्कों के माध्यम से इस ग्रुप के द्वारा उपलब्ध कराया गया है। साथ ही जरुरत पड़ने पर ब्लड भी उपलब्ध कराया जा रहा है।
विवेक ने बताया कि कोविड फाईटर ग्रुप ने अब तक कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, होशंगाबाद, भोपाल के लोगों के लिये तत्परता के साथ काम किया और जिन्होने इस ग्रुप से सहयोग मांगा, उनके लिये हर संभव प्रयास टीम के द्वारा किये गये हैं और आगे भी किये जायेंगे। प्रारंभ में जब रेमडेसिविर इंजेक्शन, फार्मसिस्ट के द्वारा विक्रय किये जाते थे, उस समय इसके लिये परेशान हो रहे लोगों को सुगमता से फार्मसिस्ट के कांटेक्ट नंबर की डिटेल भी ग्रुप ने मुहैया कराई।
ग्रुप के सदस्यों में राहुल मिश्रा, आनंद गर्ग, अमित तीर्थानी और अखिलेश पुरवार हमेंशा जरुरतमंदों के सहयोग के लिये काम कर रहे हैं। 117 लोगों का यह ग्रुप अपने-अपने स्तर पर अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन कर रहा है। इस ग्रुप में जरुरतमंदों के लिये त्वरित रुप से शासन के द्वारा जारी किये जा रहे हेल्पलाईन नंबर्स, हॉस्पिटल के कॉन्टेक्ट नंबर्स, पैथालॉजी सेंटर्स के नंबर और उनकी जानकारी भी साझा की जा रही है। यदि आप भी जरुरतमंदों की मदद के लिये इस ग्रुप से जुड़ना चाहते हैं, तो आप 9098101314, 9981470737 और 9893134907 पर संपर्क कर सकते हैं।
इस ग्रुप के ही एक सदस्य किशन ने जोकि बैंगलोर में सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं, उन्होने कोविड पेशेन्ट्स के लिये प्लाज्मा डोनेट करने के लिये एक वेबसाईट का भी निर्माण किया है। जिसे शीघ्र ही टीम द्वारा प्रारंभ किया जायेगा। इसके लिये कटनी और जबलपुर जिले में कोविड से ठीक हुये लोगों की सूची भी संकलित करने का काम कोविड फाईटर्स की टीम कर रही है।
आगामी चरण में कटनी जिले में कोविड वेक्सीनेशन के लिये विशेष अभियान चलाने का निर्णय भी कोविड फाईटर्स ने लिया है।
0 टिप्पणियाँ