लेकिन क्या आपको पता है कि जिले की रेत ठेकेदार कंपनी विष्टा अपने जिले में किसी और जिले की रेत परिवहन कि अनुमति नही देता ये हम नही वो वाहन चालक बताते है जो कि आस पास के जिलों में जहां उन्हें कम दामों पर टीपी पर रेत मिल जाती है लेने जाते है तो उनको जिले किसी भी थाने में विष्टा कम्पनी के गुर्गों द्वारा पकड़ा दिया जाता है। एक तो नेशनल हाइवे पर इनके नाको पर वाहन चालकों का समय खराब किया जाता है। जिससे उनकी टीपी का टाइम खत्म हो जाये फिर संबधित क्षेत्र के थानों में पुलिस के जरिये खड़ा करवा कार्यवाही करवा दी जाती है।
कल बड़वारा थाने में 1 हाइवा व आज NKJ थाना में 2 हाइवा रेत के परिवहन जप्त किये गए हैं जिनका वाहन नम्बर वाहन क्रमांक RJ34GA2342 ,RJ34GA2339 , RJ 34GA2338 ये है ,जिन्हें कार्यवाही कर खनिज विभाग को लिख दिया गया है। बडी बात ये है कि ये तीनो गाड़िया उमरिया जिले से रेत लेकर आ रही थी जिनके पास टीपी भी पर उसका समय खत्म हो चुका था ।।
थाना प्रभारी NKJ महेंद्र मिश्रा ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर कार्यवाही की गई है अवैध रेत परिवहन की जिसमे टीपी का समय समाप्त हो चुका था गाड़ियों को सुरक्षित थाना प्रांगण में खड़ा करवाया गया।।
बड़वारा थाना प्रभारी रोहित डोंगरे ने बताया कि सूचना पर 1 हाइवा रेत के अवैध परिवहन करते जप्त किया गया है और खनिज विभाग को लिखा गया।
0 टिप्पणियाँ